हरियाणा में ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का नोटिफिकेशन जारी!: महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 ₹, ऐसे करें आवेदन...इन महिलाओं को नहीं मिलेगे?
हरियाणा में ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का नोटिफिकेशन जारी!

हरियाणा : हरियाणा सरकार ने महिलाओं को हर महीने ₹2100 की सीधी आर्थिक मदद देने वाली दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार इसे महिलाओं के लिए एक बड़ा “गिफ्ट” बता रही है, लेकिन नोटिफिकेशन में जो शर्तें और साइड इफेक्ट लिखे गए हैं, वे सुनकर कई महिलाएं दंग रह जाएंगी।

25 सितम्बर से शुरू होगी योजना :

आपको बता दें कि यह योजना 25 सितंबर से शुरू होगी और 23 साल से बड़ी उम्र की महिलाएं, जिनके परिवार की आय ₹1 लाख से कम है, इसके लिए आवेदन कर सकेंगी। सरकार इस योजना पर हर साल करीब ₹4062 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। लेकिन ध्यान रहे कि यह योजना मुफ्तखोरी वाली नहीं है। हर लाभार्थी महिला को हर महीने अपनी जीवित होने की पुष्टि करनी होगी और नियमों के मुताबिक चलते रहना होगा।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़ :

● परिवार पहचान पत्र (PPP)
● आधार कार्ड (DBT और ई-केवाईसी के लिए)
● बैंक खाता (आधार से लिंक और DBT सक्षम)
● आय प्रमाण पत्र (₹1 लाख तक आय का)
● निवास प्रमाण पत्र
● विवाह प्रमाण पत्र (विवाहित महिलाओं के लिए)
● पासपोर्ट साइज फोटो
● मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन :

गौरतलब है कि महिलाएं लाडो लक्ष्मी एप से आवेदन करेंगी। एप से पहचान, सत्यापन, शिकायत और निगरानी होगी। आवेदन के बाद एक पंजीकरण आईडी मिलेगी। CRID (नागरिक संसाधन सूचना विभाग) आवेदन की जांच करेगा और 15 दिन में PPP से मिलान करेगा। पात्र महिला को SMS भेजकर पूछा जाएगा कि वह ₹2100 ही लेना चाहती है या कम रकम। फिर पुष्टि होते ही अगले महीने से खाते में पैसे आना शुरू हो जाएंगे।

योजना के 6 बड़े ‘साइड इफेक्ट्स’ :

  1. 2 महीने पैसे नहीं लिए तो खाता कैंसिल : अगर कोई महिला लगातार 2 महीने तक खाते से योजना का पैसा नहीं निकालती है, तो उसका खाता बंद हो जाएगा। बाद में फिर से चालू करवाने के लिए बैंक और PPP में डिटेल अपडेट करनी होगी।

  2. आईडी बनने के अगले महीने से मिलेगा पैसा : सरकार का दावा है कि 1 नवंबर से भुगतान शुरू हो जाएगा। लेकिन नियम के मुताबिक, जिस महीने आईडी बनेगी, उसके अगले महीने से ही पैसा मिलेगा।

  3. गलत जानकारी देने पर वसूली : अगर कोई महिला गलत दस्तावेज़ या जानकारी देकर योजना का लाभ लेती है, तो उससे पूरा पैसा 12% ब्याज सहित वसूला जाएगा।

  4. पति या बेटे से भी होगी वसूली : महिला अगर पैसे लौटाने में असमर्थ रहती है, तो वसूली उसके पति या बेटे से भी की जाएगी। इसके लिए हरियाणा भूमि राजस्व अधिनियम का इस्तेमाल होगा।

  5. हर महीने ‘जिंदा’ होने का देना होगा सबूत : महिला को हर महीने लाडो लक्ष्मी एप पर चेहरा स्कैन कर लाइवनेस डिटेक्शन से गुजरना होगा। यानी सरकार को यह साबित करना होगा कि लाभार्थी जीवित है।

  6. मानदंड खत्म तो लाभ खत्म : अगर महिला नौकरी करने लगे, परिवार गरीबी रेखा से ऊपर चला जाए या महिला की मृत्यु हो जाए तो योजना का लाभ तुरंत बंद हो जाएगा।

हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने का दावा करती है। लेकिन इसमें लगी शर्तें और साइड इफेक्ट्स इसे बेहद सख्त भी बना देते हैं। महिलाओं को सिर्फ पैसे लेने भर से काम नहीं चलेगा, बल्कि हर महीने “जिंदा” होने और पात्रता साबित करनी होगी।

अन्य खबरे