नोएडा में करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश!: फर्जी बैंक NOC बनाकर किया प्लॉट ट्रांसफर, ऐसे धरा गया आरोपी...ऐसी धोखाधड़ी से ऐसे करें बचाव?
नोएडा में करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश!

नोएडा : साइबर क्राइम थाने की टीम ने गुरुवार को एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सेक्टर-46 निवासी जीशान अली को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने साथियों संग मिलकर 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर डाली। आरोपी ने बैंक की फर्जी एनओसी (No Objection Certificate) तैयार कर प्राधिकरण से प्लॉट का ट्रांसफर ऑफ मेमोरेंडम (TM) भी करवा दिया।

12.50 करोड़ का सौदा, 9 करोड़ उड़ाए :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि दिल्ली के कारोबारी अशोक कुमार ने मार्च 2023 में सेक्टर-6 स्थित 796 वर्ग मीटर का प्लॉट खरीदने के लिए जीशान अली, विशाल गुप्ता और जहीर अहमद से संपर्क किया था। डील 12.50 करोड़ रुपये में तय हुई।

अशोक ने किस्तों में आरोपियों को करीब 9.50 करोड़ रुपये दे दिए। बदले में आरोपियों ने फर्जी बैंक एनओसी सौंप दी और उसके आधार पर प्राधिकरण से प्लॉट का TM (Transfer of Memorandum) करवा दिया।

नीलामी नोटिस से खुला फर्जीवाड़ा :
गौरतलब है कि अशोक को सच्चाई का पता तब चला जब कुछ समय बाद जमीन पर नीलामी का नोटिस लगा मिला। जांच में सामने आया कि दी गई बैंक एनओसी पूरी तरह फर्जी थी। इसके बाद पीड़ित ने फेज-1 थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसे बाद में साइबर क्राइम थाने ट्रांसफर किया गया।

पुलिस का शिकंजा, आरोपी ने कबूला जुर्म :
विदित है कि साइबर क्राइम टीम ने जांच के बाद सेक्टर-46 निवासी जीशान अली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पूरी साजिश कबूल की। उसने बताया कि फर्जीवाड़े की रकम में से 50 लाख रुपये उसके हिस्से आए थे। बाकी रकम उसके फरार साथियों के पास है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

साइबर सेल की चेतावनी कैसे करें अपना बचाव :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने लोगों से अपील की है कि प्रॉपर्टी खरीदते समय हर दस्तावेज को स्वयं जाकर बैंक या संबंधित विभाग से वेरिफाई जरूर करें। उन्होंने कहा कि “फर्जी एनओसी और जाली कागजों का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही है। लोग सतर्क रहें और हर दस्तावेज की जांच कर लें, वरना करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।”

यह मामला दिखाता है कि रियल एस्टेट धोखाधड़ी कितनी बड़े पैमाने पर चल रही है और इसमें जरा-सी लापरवाही लोगों की पूरी कमाई डुबो सकती है।

अन्य खबरे