ग्रेटर नोएडा: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पश्चात केंद्र सरकार के द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने का आदेश दिया गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से भी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रह रहीं पाकिस्तानी सीमा हैदर भी काफी चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल सीमा हैदर के द्वारा बीते शुक्रवार की शाम को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ से उन्हें भारत में रहने देने की भावुक अपील...
मैं बेटी पाकिस्तान की थी, लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं: सीमा
आपको बता दें कि भारत सरकार के इस निर्णय के बाद पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह दोबारा पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती हैं। सीमा हैदर के द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी किया गया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी तथा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।
इस वीडियो में उन्होंने हाथ जोड़कर कहा है कि मुझे भारत में ही रहने की अनुमति दी जाए क्योंकि “भले ही पहले मैं बेटी पाकिस्तान की थी, लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं।” इसलिए मुझे अपने देश में रहने दिया जाए। मैं अपने पति सचिन की शरण में हूं तथा इनकी ही अमानत हूं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने किया सीमा का सपोर्ट:
वहीं बालीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत भी अब सीमा के सपोर्ट में आ गईं हैं। दरस बालीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें राखी ने कहा है कि सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजा जाना चाहिए क्योंकि अब वह भारत की बहू हैं। वह सचिन की पत्नी तथा उनके बच्चे की मां भी हैं।
रखी ने कहा कि वह सचिन से बेहद प्यार करती है। साथ ही अब वह भारतीय हो गई है। इसलिए किसी महिला के साथ इस तरह का अन्याय कदापि नहीं होना चाहिए। इसलिए आप सीमा हैदर के साथ में ऐसा गलत काम नहीं कर सकते, कोई बुरा व्यवहार नहीं कर सकते। महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। वह सचिन की पत्नी तथा भारत की बहू हैं।
सीमा हैदर के वकील का बयान आया सामने:
दरअसल सीमा हैदर के वकील एपी सिंह के द्वारा हालही में कहा गया था कि 'सीमा अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं हैं क्योंकि उन्होंने ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा से विवाह किया है और हाल ही में उनकी बेटी भारती मीना को भी जन्म दिया है। इसलिए उनकी नागरिकता अब उनके भारतीय पति से जुड़ी हुई है। अतः केंद्र का यह निर्देश उन पर लागू नहीं होना चाहिए।'
गौरतलब है कि मीडिया से बात करते हुए सीमा हैदर के वकील एके सिंह के द्वारा कहा गया है कि 'केंद्र का आदेश केवल उन्हीं लोगों पर लागू होता है जिनके पास अभी भी में पाकिस्तानी नागरिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि उन लोगों का पूरा मामला बिल्कुल अलग है, क्योंकि यह पहले से ही आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के द्वारा जांच के अधीन है।
सीमा हैदर कश्मीर में हुए हमले से हैं बेहद परेशान: वकील
वकील एके सिंह के द्वारा आगे कहा गया कि 'सीमा हैदर भारत में हैं तथा अब वह भारतीय भी हैं। शादी के पश्चात एक महिला की राष्ट्रीयता उसके पति की राष्ट्रीयता से जुड़ जाती है। मैंने उनकी तरफ से भारत के राष्ट्रपति के समक्ष एक याचिका भी दायर कर दी है। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं तथा जेवर कोर्ट के द्वारा निर्धारित शर्तों का पूरी तरह से पालन भी कर रही हैं, जिसमें ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने ससुराल वालों के घर से बाहर नहीं निकलना भी शामिल है।'
वकील ने कहा कि पहलगाम हमले की जानकारी होने के पश्चात सीमा हैदर भी बहुत परेशान एवं दुखी हैं। हम सभी इस दर्दनाक हमले की कड़ी निंदा करते हैं। भारत सरकार के द्वारा सार्क वीजा निलंबित करने का जो भी निर्णय लिया गया है वह बिल्कुल ही तारीफ के काबिल है। सीमा हैदर को पाकिस्तान के लोगों की तरफ से लगातार धमकियां भी मिल रही हैं।
स्थानीय लोगों ने की सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग:
एक तरफ जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के द्वारा सीमा हैदर का बचाव करते हुए उन्हें भारत में रुकने का समर्थन किया गया है, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के द्वार सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग तेज कर दी गई है। आपको बता दें कि सीमा हैदर करीब 2 साल पहले अपने 4 बच्चों के साथ में नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास भारत देश आई थीं। अब सचिन से उनका पांचवां बच्चा हुआ है।
भारतीय नागरिकता के लिए सीमा ने राष्ट्रपति के पास लगाई थी याचिका:
दरअसल 21 जुलाई को सीमा के द्वारा भारतीय नागरिकता के लिए राष्ट्रपति के यहां पर एक दया याचिका लगाई गई थी। वहीं 30 जुलाई को सीमा हैदर के द्वारा एक वीडियो जारी किया गया था। इसमें इन्हों गुहार लगाई कि उसके पास में खाने-पीने के पैसे तक नहीं हैं।
इसके पश्चात 2 अगस्त को मेरठ के फिल्म डायरेक्टर अमित जानी के द्वारा सीमा-सचिन पर फिल्म बनाने का ऐलान किया गया था, जिसका नाम 'कराची टु नोएडा' बताया गया था। जिसका प्रोमो शॉट भी शूट किया गया था। हालांकि, अभी तक यह फिल्म बन नहीं पाई है।
आइए जानते हैं सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने की पूरी घटना:
आपको बता दें कि सीमा हैदर को पबजी गेम खेलने के दौरान भारत में रहने वाले सचिन नाम के एक युवक से प्रेम हो गया था। जिसके बाद उन्होंने अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए अपने 4 बच्चों समेत अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। पुलिस के डर से दोनों फरार हो गए थे, लेकिन 3 जुलाई को सीमा तथा सचिन को हरियाणा के बल्लभगढ़ से हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि 8 जुलाई को उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके साथ ही 17 तथा 18 जुलाई को एटीएस के द्वारा सीमा-सचिन से पूछताछ की गई थी। इसके बाद 21 जुलाई को सीमा हैदर तथा सचिन मीणा की शादी के फोटो एवं वीडियो सामने आए, क्योंकि उन्होंने शादी रचा ली थी। जिसके बाद सीमा ने यह भी दावा किया है कि वह सचिन से शादी के बाद हिंदू धर्म को भी अपना चुकी हैं। बता दें कि सचिन मीणा और सीमा हैदर यूपी के गौतम बुद्ध नगर में रहते हैं।