लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। अगले 40-50 घंटों तक राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के करीब 50 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
तेज हवाओं और ओलावृष्टि की चेतावनी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है जिसके असर से मौसम में बदलाव देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि तेज हवाएं 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इसके साथ ही कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।
लखनऊ में बारिश और ओलों के आसार
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से ही तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी और ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है। गुरुवार को हुई बारिश से तापमान में करीब 12.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। हालांकि शुक्रवार को धूप निकलते ही तापमान में फिर इजाफा हुआ और पारा 7 डिग्री बढ़कर 32.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री गिरकर 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि
12 अप्रैल को प्रदेश के मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर समेत कई जिलों में ओलावृष्टि होने की आशंका है।
इसके अलावा हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, इटावा, औरैया, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जैसे जिलों में भी ओले पड़ सकते हैं।
इन जिलों में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश का अलर्ट
बांदा, फतेहपुर, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर और मथुरा समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। विशेषकर हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, शाहजहांपुर, बदायूं, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर जैसे जिलों में यह असर ज्यादा देखने को मिलेगा।
फसलों को नहीं हुआ नुकसान
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि हालिया बारिश और आंधी से फसलों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। सभी जिलाधिकारियों ने राहत विभाग को इस संबंध में मौखिक जानकारी दी है। हालांकि राहत विभाग ने उनसे लिखित रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के अनुसार गेहूं की कटाई में थोड़ी देरी जरूर हुई है लेकिन फसलें सुरक्षित हैं।गौरतलब है कि अगर किसी फसल को 33 प्रतिशत या उससे अधिक नुकसान होता है तो सरकार मुआवजा देती है। मुख्यमंत्री द्वारा नुकसान का आकलन करने के निर्देश के बाद राहत विभाग ने सभी जिलों से रिपोर्ट मंगवाई है।
लखनऊ की हवा हुई साफ
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया। शहर के गोमतीनगर, कुकरैल और अलीगंज क्षेत्र की हवा 'अच्छी' श्रेणी में रही, जबकि बीबीएयू, लालबाग और तालकटोरा क्षेत्र की हवा 'मध्यम' श्रेणी में रिकॉर्ड की गई।
फिलहाल राहत, लेकिन सतर्कता जरूरी
बारिश और हवाओं के चलते जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है लेकिन ओलावृष्टि और तेज हवाओं की आशंका को देखते हुए सतर्कता जरूरी है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम के पूर्वानुमान पर नजर बनाए रखें और जरूरत होने पर सुरक्षित स्थानों पर जाएं।