लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दीं। एक मां ने अपनी 7 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो मां के अश्लील डांस और प्रेमी को गंदा अंकल कहती थी। बेटी के मरने के बाद मां ने बेड में शव छिपाया और प्रेमी संग शराब पीकर पार्टी की।
7 साल की बेटी की हत्या, वजह — "उसने देख लिया था अश्लील डांस" :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र की है। डांसर मां रोशनी खान उर्फ नाज ने पूछताछ में जो कबूला, वो इंसानियत को झकझोरने वाला है। 13 जुलाई की रात बेटी सायनारा (उर्फ सोना) अपने पापा से मिलने की जिद कर रही थी। तभी उसका प्रेमी उदित घर आया। दोनों ने शराब पी और गाने पर अश्लील डांस शुरू किया। बेटी ने सब देख लिया था। जब उसने शोरमचाया और “गंदे अंकल” कहकर चिल्लाने लगी तो मां ने गुस्से में आकर उसे पहले बेरहमी से पीटा। फिर बेटी के पेट पर खड़ी हो गई और प्रेमी ने मुंह दबा दिया। मासूम तड़पते-तड़पते दम तोड़ गई।
बेटी मरी, फिर भी मां का दिल नहीं पसीजा — "शराब और मीट मंगाया, फिर पार्टी की" :
गौरतलब है कि बेटी की हत्या के बाद मां और प्रेमी ने उसका शव बेड के अंदर रख दिया और नशे में धुत होकर उसी बेड पर सो गए। अगले दिन प्लान बना कि शव को ठिकाने लगा देंगे और बेटी की हत्या का आरोप पिता शाहरुख पर मढ़ देंगे। रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर कहानी गढ़ी कि "पति ने बेटी को मार डाला" लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची तो सच कुछ और ही निकला।
पुलिस ने खोले राज़ — शव सड़ चुका था, कीड़े पड़ चुके थे :
विदित है कि जब पुलिस घटनास्थल पड़ पहुंची तब तक लाश सड़ चुकी थी, बदबू आ रही थी और उस पर कीड़े लग चुके थे। यहीं से शक की सुई मां रोशनी और उसके प्रेमी उदित की ओर घूम गई। सख्ती से पूछताछ में दोनों टूट गए और खौफनाक जुर्म कबूल लिया।
“बेटी बोझ थी, उसे पहले से हटाना था” :
आपको बता दें कि पुलिस पूछताछ में उदित ने कहा कि उन्हें बेटी की हत्या का कोई अफसोस नहीं है। उसका कहना था — "हम पहले से प्लान कर रहे थे कि उसे रास्ते से हटा देंगे।"
वारदात के बाद उन्होंने होटल में कमरा लिया, मोबाइल डाटा डिलीट किया और मोबाइल फोन 8,000 रुपये में बेच डाले, ताकि किसी तरह की जानकारी न निकल सके।
रोशनी ने प्रेमी के लिए पति, परिवार और बेटी सबको छोड़ा :
गौरतलब है कि 4 साल पहले रोशनी की उदित से मुलाकात हुई थी। 3 महीने पहले रोशनी ने अपने ही जेठ, सास और ननद पर बेटी से रेप का झूठा केस करके जेल भिजवाया। 18 मई को पति को घर से निकाल दिया और प्रेमी को घर में लिव-इन में रख लिया। बेटी को नया रिश्ता पसंद नहीं था, इसी वजह से उसे रास्ते से हटा दिया गया।
अश्लील वीडियो, रिकॉर्डिंग और डार्क सच :
जांच में पता चला कि रोशनी के मोबाइल में क्लब डांस, क्लाइंट डील्स और आपत्तिजनक वीडियो मौजूद थे। उसके फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग ऑन थी, जिससे पूरे परिवार को फंसाने की साजिश के ऑडियो तक मिले हैं। पुलिस अब मोबाइल डेटा रिकवर कर रही है।
बदबू आयी तो परफ्यूम छिड़का, लाश के बगल में सोए :
आपको बता दें कि वारदात के बाद शव से बदबू आने लगी तो रोशनी और उदित ने परफ्यूम छिड़का और फिर उसी कमरे में AC चलाकर लाश के बगल में सो गए। इतना ही नहीं, दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए झूलेलाल घाट और इंदिरा नहर तक जाने की योजना बनाई, लेकिन डर के मारे इरादा बदल दिया।
इस केस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब रिश्ते वासना में बदलते हैं, तो इंसान हैवान बन जाता है। मासूम बेटी को अपनी आंखों के सामने दम तोड़ता देखना और फिर उसी के शव के बगल में शराब पीना, यह एक मां का अपराध ही नहीं, इंसानियत की हत्या है