सिनेमा जगत: बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार मुंबई के वर्ली में स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। बता दें कि इस धमकी भरे मैसेज में दिग्गज अभिनेता को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। घटना के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं। फिलहाल अधिकारी धमकी के स्रोत एवं उसकी प्रामाणिकता की हर एंगल से जांच कर रहे हैं।
सलमान के घर के बाहर हुई थी गोलीबारी:
आपको बता दें कि बीते वर्ष 14 अप्रैल की सुबह ऐक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर ही बाइक से आए 2 शूटर्स के द्वारा 5 राउंड फायरिंग की गई थी। वहीं इस गोलीबारी में एक गोली सलमान खान के घर की दीवार पर भी जाकर लगी थी। जबकि एक अन्य गोली सलमान के घर पर लगे नेट को चीरती हुई अंदर तक चली गई थी। वहीं फायरिंग करने के पश्चात हमलावर बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे। घटना की जांच के दौरान इस गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने वाला एक फेसबुक पोस्ट भी इंटरनेट पर सामने आया था। पुलिस के मुताबिक यह पोस्ट कथित तौर पर जेल में बंद आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के द्वारा अपलोड किया गया था।
दोनों शूटर्स गुजरात से हुए थे गिरफ्तार:
गौरतलब है कि सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने वाले दोनों शूटर विक्की गुप्ता (उम्र 24 साल) तथा सागर पाल (उम्र 21 साल) को पुलिस के द्वार भुज, गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। वहीं गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों के द्वारा पूछताछ में बताया गया था कि उन्होंने इस पूरी घटना को अंजाम देने से पहले अभिनेता के घर के आसपास की करीब 3 बार रेकी की थी।
बिश्नोई गैंग ने ली थी धमकी और हमले की जिम्मेदारी:
दरअसल लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को जान का खतरा बताया जाता है। क्योंकि यह गिरोह भी कई बार उन पर हमले की जिम्मेदारी भी ले चुका है। दरअसल काले हिरण केस में सलमान खान को भले कोर्ट के द्वारा उन्हें बरी कर दिया है लेकिन बिश्नोई गैंग अभी भी उनसे माफी चाहता है। हालांकि सलमान खान के पिता सलीम खान का कहना है कि जब उनकी मौत लिखी होगी वह आ जाएगी। इसलिए किसी के धमकाने से कुछ सलमान खान को कुछ भी नहीं होगा।
लेकिन सलमान खान को नहीं है किसी का डर:
आपको बता दें कि साल 2023 में भी सलमान खान को गैंगस्टर गोल्डी बरार की ओर से कथित रूप से एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इसी प्रकार साल 2022 में भी एक्टर को घर पर ही एक लेटर मिला था, जिसमें उन्हें धमकाया गया था। वहीं साल 2024 में 2 अंजान लोगों के द्वारा तो उनके पनवेल फार्महाउस में घुसने की भी कोशिश की गई थी।वहीं सलमान खान ने भी अपने ऊपर मंडरा रहे खतरों पर कहा था कि 'भगवान, अल्लाह सब ऊपर है। जितनी उमर उतनी ही है जितनी लिखी है बस यहीं है।' उन्होंने कहा था कि वह घर से सिर्फ शूटिंग पर जाते हैं तथा शूटिंग से गैलेक्सी वापस आते हैं।