सिनेमा जगत: बॉलीवुड ऐक्टर सनी देओल ने फिल्म गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। वहीं अब उन्होंने अपनी नई फिल्म “जाट” के साथ 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और धूम मचा दिया है। दरअसल गोपीचंद मालिनेनी के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा उनके सामने खड़े दिखे हैं। वहीं राम्या कृष्णन तथा जगपति बाबू के द्वारा भी फिल्म में अहम किरदार निभाया गया है। जबकि रेजिना कैसंड्रा के द्वारा लेडी विलेन बनकर दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया गया है।
तीसरे दिन कलेक्शन में हुआ बड़ा इजाफा:
बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो सनी देओल की फिल्म “जाट” बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। उन्होंने बाद दमदार तरीके से बॉलीवुड में कमबैक किया है। आपको बता दें कि यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। हालांकि ओपनिंग डे पर मूवी के द्वारा सिंगल डिजिट में ही कमाई की गई थी, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में अच्छा इजाफा देखने को मिला था। वहीं अब चौथे दिन के कलेक्शन को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है।दरअसल सनी देओल की ‘जाट’ फिल्म ने शनिवार को शानदार उछाल दर्ज किया और फिल्म ने तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की कर डाली। वहीं आज यानि रविवार को अभी तक 0.19 करोड़ की कमाई हुई है। जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 26 करोड़ रुपये के आस पास हो गया है। वहीं 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में दर्शक सनी के देसी अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने की तैयारी में नजर आई “सिकंदर”:
दरअसल सिनेमाघरों में इन दिनों तमाम बड़ी फिल्में दर्शकों का दिल जीतने की लगातार कोशिश कर रही हैं। वहीं बीते शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर कुछ फिल्मों के द्वारा शानदार वापसी की गई, तो कुछ अब भी रफ्तार पकड़ने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं। एक तरफ जहां सनी देओल की ‘जाट’, तथा अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ के कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान की 'सिकंदर' फिल्म अब बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने की तैयारी में नजर आ रही है।
यहां देखें किस दिन कितने करोड़ की हुई “जाट” फिल्म की कमाई:
दरअसल पहले दिन 9 करोड़ 50 लाख रुपये तथा दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई के बाद बीते शनिवार का यह उछाल फिल्म के लिए काफी राहत की खबर लाई है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर आज यानि रविवार को भी यह रफ्तार बनी रहती है तो ‘जाट’ अपनी लागत निकालने की दिशा में एक मजबूती से कदम बढ़ा सकती है।
Box Office Collection Day 1- 9.5 करोड़ रुपये
Box Office Collection Day 2- 7 करोड़ रुपये
Box Office Collection Day 3- 10 करोड़ रुपये
Box Office Collection Day 4- 0.19 करोड़ रुपये
'गुड बैड अग्ली’ ने भी की धमाकेदार वापसी:
वहीं अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ के द्वारा भी बीते शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया गया। फिल्म ने करीब 18.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की तथा अब इसका कुल कलेक्शन करीब 62.75 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि 190 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी इस फिल्म के द्वारा पहले दिन कुल 28.5 करोड़ तथा दूसरे दिन 13.5 करोड़ रुपये कमाए गए थे।
वहीं अजित का स्टाइलिश एक्शन एवं फिल्म की कहानी का रोमांच दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में काफी हद तक कामयाब रहा है। बीते शनिवार की कमाई के द्वारा यह साबित कर दिया कि यह फिल्म अभी भी उनके दिलों पर राज कर रही है। हालांकि, अपने बजट को पार करने के लिए इसे अभी इसे और मेहनत करनी होगी।
सिकंदर’ का फ्लॉप प्रदर्शन लगातार जारी:
वहीं दूसरी तरफ सलमान खान की ‘सिकंदर’ से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म अब बिल्कुल ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है। बीते शनिवार को यानी 14वें दिन फिल्म के द्वारा महज 40 लाख रुपये की कमाई की गई, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन करीब 108.5 करोड़ रुपये हो गया है।बता दें कि 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के द्वारा पहले दिन सिर्फ 26 करोड़ की ओपनिंग दी गई थी, लेकिन इसके पश्चात इसकी रफ्तार लगातार कम होती गई है। न तो समीक्षकों के द्वारा इसे खास तवज्जो दी गई और न ही दर्शकों का प्यार इसे फिल्म मिल पाया। यह फिल्म अब भी अपने बजट की भरपाई करने में काफी दूर नजर आ रही है।
अब किन फिल्मों में नजर आएंगे सनी देओल:
गौरतलब है कि सनी देओल जाट के पश्चात अब कई अन्य फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। दरअसल सनी देओल आमिर खान की फिल्म “लाहौर 1947” में नजर आएंगे। जिसमें उनके साथ में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी होंगी।वहीं इस फिल्म में शबाना आजमी भी एक अहम किरदार निभाती हुई दिखाई दिखेंगी। इसके अलावा सनी देओल फिल्म “बॉर्डर 2” में भी दिखेंगे, जिसमें उनके साथ में अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन तथा परमवीर चीमा भी साथ निभाएंगे।