बुलंदशहर: शहर के नुमाईश मैदान में आयोजित महोत्सव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार की परफॉर्मेंस देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हो गए। जैसे ही रेणुका स्टेज पर पहुंचीं और अपने सुपरहिट गानों ‘52 गज का दामन’ और ‘ऊंची हवेली’ पर परफॉर्म करना शुरू किया वैसे ही पूरा मैदान तालियों, शोर और उत्साह से गूंज उठा। दर्शकों की दीवानगी इस कदर थी कि उन्होंने कुर्सियों पर चढ़कर नाचना शुरू कर दिया।
बेकाबू हुई भीड़
भीड़ का जोश इस हद तक बढ़ गया कि लोग स्टेज के पास पहुंचने की कोशिश में कुर्सियों को तोड़ने लगे जिससे हजारों कुर्सियों को नुकसान पहुंचा और स्थिति हाथ से निकलती नजर आई। कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ते हुए कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को किया कंट्रोल
स्थिति बिगड़ते देख मौके पर तैनात पुलिस बल को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया। जिसमें कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आईं। एएसपी ऋजुल ने बताया कि कुछ उपद्रवियों ने अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की थी लेकिन समय रहते पुलिस ने हालात को संभाल लिया और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कराया गया।
रेणुका पंवार ने लोगो से की अपील
इस अव्यवस्था के बीच रेणुका पंवार की परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने स्टेज से फैंस के जोश और प्यार को देखकर कहा कि उन्हें इस अपार प्रेम से बहुत खुशी मिलीं है लेकिन आप लोग अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान भी रखें।
‘सुन सोनियो’ से की थी अपने करियर की शुरुआत
रेणुका पंवार ने 2017 में ‘सुन सोनियो’ गाने से अपने करियर की शुरुआत की थी। शुरुआत में उन्हें स्टूडियो तक गंभीरता से नहीं लेते थे और उनके गाने डिलीट तक कर दिए जाते थे। लेकिन ‘52 गज का दामन’ और ‘ऊंची हवेली’ जैसे गानों की सफलता ने उन्हें हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री की शीर्ष सिंगर्स में शामिल कर दिया।
प्रशासनिक तैयारी पर उठे सवाल
इस आयोजन में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए ये सवाल भी उठे हैं कि क्या प्रशासन ने इस कार्यक्रम के लिए पर्याप्त इंतजाम किए भी थे या नहीं? आयोजन स्थल अपेक्षाकृत छोटा साबित हुआ और सुरक्षा व्यवस्था भी नाकाफी नजर आई। एएसपी ऋजुल के अनुसार मौके पर हालात को नियंत्रण में लेने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई। जिससे कार्यक्रम आगे बिना किसी बड़ी रुकावट के संपन्न हो सका।