यूपी में तैयार होगा, देश का सबसे मॉडर्न लिंक एक्सप्रेस-वे!: गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट, मुआवजा दर का आकलन शुरू? इन इलाकों...जानें प्रोजेक्ट की मुख्य बातें
यूपी में तैयार होगा, देश का सबसे मॉडर्न लिंक एक्सप्रेस-वे!

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए 74 किलोमीटर लंबा एक नया लिंक एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा, जो अपने तरह का सभी सुविधाओं से युक्त सबसे मॉडर्न लिंक एक्सप्रेस-वे होगा। जिससे पश्चिमी यूपी के कई जिलों को सीधे एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी मिलेगी।

प्रोजेक्ट की मुख्य बातें:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोजेक्ट की लंबाई 74 किलोमीटर और चौड़ाई 120 मीटर रहेगी। इसकी लागत लगभग 60 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर रहेगा। इसका रूट यमुना एक्सप्रेस-वे के 24वें किमी से शुरू होकर बुलंदशहर के स्याना तक रहेगा।

बैठक में हुआ अहम फैसला :

UPEIDA और YEIDA के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में प्रोजेक्ट के 20 किलोमीटर लंबे हिस्से के अलाइनमेंट डिजाइन पर मुहर लग गई है। इस हिस्से का निर्माण YEIDA क्षेत्र में होगा। बैठक में अंडरपास, यू-टर्न और एलिवेटेड सेक्शन जैसे तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

किन इलाकों को मिलेगा फायदा?

विदित है कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने से निम्नलिखित फायदे होंगे।

● मेरठ, बुलंदशहर, खुर्जा और स्याना जैसे जिले सीधे जेवर एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे
● यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टरों 28, 29, 32, 33 को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी
● कार्गो वाहनों के लिए एयरपोर्ट तक पहुंच आसान होगी

भूमि अधिग्रहण की तैयारी तेज :

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह एक्सप्रेस-वे 56 गांवों की जमीन से होकर गुजरेगा। सरकार किसानों की सहमति से ही भूमि अधिग्रहण करेगी। फिलहाल मुआवजा दरों का आकलन किया जा रहा है।

एयरपोर्ट के साथ गंगा एक्सप्रेसवे की बढ़ेगी उपयोगिता

लिंक एक्सप्रेसवे बनने के बाद नोएडा एयरपोर्ट पश्चिम UP का सबसे बड़ा कार्गो हब बन सकता है। इससे निवेश बढ़ेगा। ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को तगड़ा बूस्ट मिलेगा। इसके साथ ही दिल्ली NCR में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

यात्रियों को मिलेगा लाभ :

गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यात्री सीधे गंगा एक्सप्रेस-वे से नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे साथ ही यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। एवं औद्योगिक क्षेत्रों की लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी मजबूत होगी। साथ ही इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से मेरठ से प्रयागराज तक की सफर आसान हो जायेगी।

क्या कहते हैं अधिकारी?

अधिकारियों के मुताबिक यह प्रोजेक्ट सिर्फ एक रोड नहीं, बल्कि UP के पश्चिमी हिस्से के लिए नया इंडस्ट्रियल स्पाइन होगा। गंगा एक्सप्रेसवे की असली ताकत नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ने के बाद ही सामने आएगी।

नोएडा एयरपोर्ट को तीन मेगा हाईवे गंगा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सभी से जोड़ने की तैयारी है। निकट भविष्य में यह क्षेत्र देश का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट-लॉजिस्टिक्स कॉरिडोर बनने की ओर बढ़ चुका है। यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित होगा और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई गति देगा।

अन्य खबरे