जेवर एयरपोर्ट पर बड़ा अपडेट!: 15 दिसम्बर से शुरू हो सकती घरेलू उड़ाने, सभी तैयारियां पूरी? जानें किन रूटों पर उड़ेगी पहली फ्लाइट
जेवर एयरपोर्ट पर बड़ा अपडेट!

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 दिसंबर से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। नोएडा एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड (नायल) ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब एयरलाइंस कंपनियों के साथ पहली उड़ान के रूट को लेकर चर्चा शुरू कर दी है।

सुरक्षा मंजूरी का इंतजार :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरपोर्ट को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) से सुरक्षा एनओसी मिलने में अब महज 15-20 दिन का समय बचा है। नेशनल सिविल एविएशन अथॉरिटी (एनसीएआई) से एयरोड्रम लाइसेंस के लिए सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है। इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) के मानकों के अनुसार सभी कैलिब्रेशन टेस्ट सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं।

पहली उड़ान के लिए ये रूट हैं प्राथमिकता में :

गौरतलब है कि अब एयरलाइंस कंपनियों के साथ मिलकर यह तय किया जा रहा है कि पहली उड़ान किस रूट पर शुरू की जाए। प्राथमिकता वाले रूट में शामिल हैं:

●लखनऊ - राज्य की राजधानी कनेक्टिविटी
●वाराणसी - धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
●बेंगलुरु - प्रमुख तकनीकी और आर्थिक केंद्र

इसके अलावा मुंबई, हैदराबाद, गोरखपुर और अयोध्या के लिए भी उड़ानें शुरू होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेजी :

विदित है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण और निर्देशों के बाद एयरपोर्ट की तैयारियों में तेजी आई है। एयरपोर्ट पर सभी निर्माण कार्य 15 नवंबर तक पूरे हो जाएंगे। एयरपोर्ट तक पहुंचने वाली सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है और जनसभा स्थल की भी मरम्मत की जा रही है।

ग्राउंड स्टाफ और सेवाएं तैयार :

आपको बता दें कि वाणिज्यिक उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए सभी सेवा प्रदाता कंपनियों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। लगेज मैनेजमेंट, ग्राउंड क्रू और लाउंज टीम की सुविधाएं पूरी तरह तैयार हैं।

यूपी के इस दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न केवल दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर भीड़ कम होगी, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर क्षेत्र के लाखों लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। अब पूरी उम्मीद है कि 15 दिसंबर को जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान आसमान में उड़ान भरेगी।

अन्य खबरे