नई दिल्ली: दरअसल सोशल मीडिया पर रविवार को 'क्लिक 'हियर' तेजी से वायरल हो रहा था। सफेद बैकग्राउंड की तस्वीर के साथ काले रंग में तीर के निशान ने यूजर्स को अपनी तरफ काफी आकर्षित किया।
जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह ट्रेंड वायरल हुआ, दिल्ली पुलिस भी 'एक्स' पर आ गई और एक तस्वीर साझा कर लिखा कि 'यहां क्लिक करें। फिर इस व्हाइट बैकग्राउंड की तस्वीर के विवरण में, उन्होंने जोड़ा कि अज्ञात लिंक पर क्लिक करोगे तो घोटाला हो सकता है । इस पोस्ट को कल रविवार (31 मार्च) को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। शेयर पर 500 से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स भी हैं।
जाने क्या है मामला
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें काले रंग के अक्षरों में क्लिक हियर लिखा है। इसके साथ एक तीर का निशान और बाईं तरफ नीचे हल्के रंग में ऑल्ट लिखा हुआ है। ऐसे में आप जैसे ही ऑल्ट पर क्लिक करेंगे तो एक मैसेज या कैप्शन दिखाई देगा। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कई बड़ी पार्टियां भी इसका इस्तेमाल कर रही हैं। भाजपा, आम आदमी पार्टी, शिवसेना, कांग्रेस भी इस ट्रेंड का खूब इस्तेमाल कर रही हैं।
यूजर्स ने पसंद किया तरीका
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, धन्यवाद दिल्ली पुलिस, अच्छी जानकारी अज्ञात लिंक ओपन करोगे तो मिल सकता है धोखा। वहीं एक ने पोस्ट किया कि दिल्ली पुलिस इस चलन से बाहर रहने का जोखिम नहीं उठा सकती है, जबकि एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट किया कि दिल्ली पुलिस भी कमाल है सर, लोगों में गजब की जागरुकता पैदा करती है।