लोकसभा चुनाव बाद महंगे हो सकते हैं रीचार्ज प्लान: 5G के लिए अलग से देने होंगे पैसे? क्या रहेगी कीमतें?
लोकसभा चुनाव बाद महंगे हो सकते हैं रीचार्ज प्लान

भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया (वीआई) के रीचार्ज प्लान लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद महंगे हो सकते हैं। ऐसे संकेत मिले हैं कि इस बार रिचार्ज प्लान मूल्य में 15 से 17 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं।

विस्तृत खबर:

भारतीय टेलिकॉम बाजार में एक बार पुनः हलचल देखने को मिल रही है और कंपनियां अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर सकती हैं। ऐसे संकेत मिले हैं कि टेलिकॉम ऑपरेटर्स लोकसभा चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके पश्चात उनके टैरिफ महंगे कर दिए जाएंगे। पिछली बार प्लान्स 20 से 25 फीसदी महंगे हुए थे और एक बार पुनः ऐसा ही देखने को मिल सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी शुरुआत भारती एयरटेल की ओर से की जाएगी। 

टेलीकॉम टॉक ने अपनी रिपोर्ट में रिपब्लिक वर्ल्ड एनालिस्ट के हवाले से बताया है कि चुनाव के बाद भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन- आइडिया (वीआई) सभी के प्लान्स 15 से 17 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं। संकेत मिले हैं कि पिछले टैरिफ हाइक के जैसे इस बार भी शुरुआत सर्वप्रथम भारती एयरटेल की तरफ से की जाएगी और इसके बाद शेष कंपनियों के प्लान भी महंगे होंगे। एयरटेल ने पहले भी अनेक बार अपने प्लान महंगे करने का रुख जाहिर किया है।

रेवन्यू बढ़ाने की कोशिश में कंपनियां:

भारती एयरटेल का मानना है कि भारत में टेलिकॉम क्षेत्र से अच्छा मुनाफा नहीं मिल रहा है और जितना कंपनियों की तरफ से निवेश किया जा रहा है, उसकी तुलना में काफी कम रिटर्न्स मिलते हैं। अब रीचार्ज प्लान्स महंगे करते हुए एयरटेल का प्रयास वित्तीय वर्ष 2025 समाप्त होने तक इसके एवरेज रेवन्यू पर यूजर (एआरपीयू) बढ़ाकर 250 रुपये तक पहुंचाने की होगी। बता दें, एआरपीयू प्रत्येक यूजर से होने वाली कंपनी की औसत इनकम को कहते हैं।

5जी के लिए भी करना पड़ सकता है भुगतान

देश में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की 5जी सेवाएं रोलआउट हो चुकी हैं और लाखों यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ इसके साथ मिल रहा है। हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी ने अलग से 5जी के लिए भुगतान करने को नहीं कहा और यूजर्स को इसका फायदा 239 रुपये से अधिक कीमत वाले प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ मुफ्त में मिल रहा है। ऐसा संभव है कि 5जी के लिए सब्सक्राइबर्स को अलग से जेब ढीली करनी पड़े और एक्स्ट्रा पेमेंट करने को कहा जाए।

इस वजह से प्लान महंगे करने का दबाव

एयरटेल के अलावा रिलायंस जियो और वोडाफोन- आइडिया (वीआई) पर भी रीचार्ज प्लान महंगे करने का दबाव बना हुआ है। इनके एवरेज रेवन्यू पर यूजर (एआरपीयू) में भी बढ़त देखने को नहीं मिली है और रिटर्न्स की तुलना में इन्हें अधिक निवेश करना पड़ रहा है। पिछली कई तिमाहियों से जियो के एआरपीयू में बढ़त देखने को नहीं मिली है। वहीं, वोडाफोन-आइडिया (वीआई) के समक्ष लगातार कम होते सब्सक्राइबर बेस को बचाने की चुनौती भी है।

अन्य खबरे