उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान पर बढ़ता विवाद!: पुजारियों से लेकर बॉलीवुड तक नाराज़गी की लहर? जानें बयान के मायने और उस पर दी गई सफाई
उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान पर बढ़ता विवाद!

धर्म और संस्कृति: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के द्वारा दिया गया हालिया बयान फिलहाल विवादों में आ गया है। दरअसल उन्होंने दावा किया था कि उत्तराखंड राज्य में बद्रीनाथ धाम के पास उनके नाम पर एक मंदिर बना हुआ है। इस पर स्थानीय पुजारियों समेत कई लोगों के द्वारा आपत्ति जताते हुए इसे भ्रामक एवं गलत जानकारी करार दिया गया है।

ऐक्ट्रेस रश्मि देसाई ने जाहिर की अपनी नाराजगी:

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला के बयान पर अब टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के द्वारा भी नाराजगी जाहिर की गई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि यह बेहद दुख की बात है कि लोग ऐसे बकवास पर भी कोई एक्शन नहीं लेते हैं, भारत में लगातार हिन्दू धर्म का मजाक बनता जा रहा है। 

उन्होंने आगे यह भी कहा कि भारत का नाम लेकर ऐसे बेकार बातों को बढ़ावा देना बेहद दुखद है, वैसे, वह बार-बार अपने जवाब में राजनीतिक रूप से तो सही थीं। कृपया धर्म के नाम पर इस प्रकार के खेल मत खेलो। अब रश्मि का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

आइए जानते हैं कि आखिर क्या कहा था उर्वशी ने:

गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला के द्वारा हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए गए एक इंटरव्यू में यह दावा किया था कि उत्तराखंड राज्य में बद्रीनाथ मंदिर से करीब 1 किलोमीटर दूर उनके नाम पर एक मंदिर बना हुआ है, जिसे उन्होंने 108 शक्तिपीठों में से एक बताया था। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या मंदिर में उनकी पूजा भी होती है, तो उन्होंने कहा था कि जाहिर है मंदिर में पूजा ही होती है। जिसके पश्चात उर्वशी के इस दावे पर ही अब विवाद हो गया है। पुजारियों से लेकर देश के तमाम लोग भी उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। हालांकि इसी बीच अब एक्ट्रेस की टीम के द्वारा ऑफिशियल नोट जारी करके इस पर अपनी सफाई दी गई है।

उर्वशी ने कहा था कि मैं चाहती हूं कि साउथ में भी मेरा मंदिर बने:

आपको बताते चलें कि उर्वशी रौतेला के द्वारा सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में यह भी कहा गया था कि वह चाहती हैं कि उत्तराखंड के पश्चात अब साउथ में भी उनका मंदिर बनना चाहिए क्योंकि अब वह साउथ में भी काम कर रही हैं। वहीं जब एक्ट्रेस से पूछा गया था कि क्या मंदिर में लोग माथा भी टेकते हैं, तो एक्ट्रेस के द्वारा यह भी कहा गया था कि जाहिर है कि मंदिर है तो लोग पूजा ही करते हैं।

बढ़ते विवाद पर अब उर्वशी रौतेला की टीम ने दी सफाई:

दादाल लगातार बढ़ते विवाद अब उर्वशी रौतेला की टीम की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें इस पूरे मामले को लेकर सफाई दी गई है। टीम ने बताया कि उर्वशी ने कहा था कि उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर हैं, न कि यह कहा था कि उर्वशी का मंदिर है। अब तो लोग चीजों को सही ढंग से सुनते भी नहीं हैं। 

बस उर्वशी अथवा मंदिर सुनकर मान लेते हैं कि लोग उर्वशी की ही पूजा करते हैं। टीम ने कहा कि इस वीडियो को ठीक से सुनें उसके बाद बोलें। उर्वशी के द्वारा कहा गया था कि दिल्ली विश्वविद्यालय में उन्हें दमदमी माई के रूप में पूजा गया था और इस पर एक न्यूज आर्टिकल भी है। उर्वशी के बयान पर भ्रम फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति के खिलाफ निराधार आरोप अथवा अपमानजनक टिप्पणियां करने से पहले लोगों को फैक्ट्स को पूरी तरह से जांच लेना चाहिए। समाज में सभी को एक-दूसरे के साथ में सम्मान तथा समझदारी से पेश आना चाहिए, जिससे सभी के अधिकारों की रक्षा हो सके।

पूर्व धर्माधिकारी ने कहा कि उर्वशी को माफी मांगनी चाहिए:

आपको बता दें कि बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन नौटियाल के द्वारा भी यह कहा गया है कि मां उर्वशी मंदिर पहले से ही वहां मौजूद है तथा उसका संबंध भगवान शिव से है, न कि ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से। वहीं ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज के द्वारा इस बयान को हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया है और मांग की गई है कि उर्वशी रौतेला को इस बात पर माफी मांगनी चाहिए।

उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के बामणी गांव में स्थित है मां उर्वशी मंदिर:

गौरतलब है कि मां उर्वशी मंदिर उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के बामणी गांव में स्थित है। यह बामणी गांव बद्रीनाथ धाम से करीब 1 किलोमीटर की दूर स्थित है। वहीं बद्रीनाथ धाम आने वाले अधिकतर श्रद्धालु भी इस मंदिर के पास रुककर भगवान के दर्शन करते हैं।

अन्य खबरे