खेल: इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स टीम के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के द्वारा 14 साल की उम्र में डेब्यू करके इतिहास रच दिया गया है। आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ में उन्होंने पहली बॉल पर छक्का जड़ते ही यह बता दिया कि वह इस टूर्नामेंट में धमाका करने आए हैं।वैभव ने मैच में छोटी लेकिन दमदार पारी खेली। वहीं मैच के बाद लखनऊ के बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी तथा वैभव के बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिली। दरअसल रॉयल्स के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें अर्शिन मजाक में कह रहे हैं कि “14 साल का लड़का हमको पागल बना रहा है।”
पहली गेंद पर लगाया छक्का फिर महज 20 गेंदों में बनाए 34 रन:
आपको बता दें कि महज 14 साल की उम्र में आईपीएल (IPL) में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। अपने खेले गए पहले मैच में उन्होंने मात्र 20 गेंदों में 34 रन बनाए। वहीं बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के द्वारा पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा गया था।
हालांकि बाद में ऐडन मार्करम की बॉल पर कप्तान ऋषभ पंत के द्वारा उनको स्टंप किया गया। वहीं इसके बाद आउट होकर वापस जाते हुए वह काफी भावुक भी नजर आए। वहीं वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे अर्शिन ने मजाक में वैभव के बल्ले की मांग की लेकिन सूर्यवंशी ने कहा कि उनके पास में खेलने के लिए कोई बल्ला नहीं है।
मात्र 2 रनों से मिली राजस्थान रॉयल्स को हार:
दरअसल वैभव सूर्यवंशी के द्वारा यशस्वी जायसवाल के साथ में राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत की गई थी। दोनों के द्वारा 8.4 ओवर में कुल 85 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई गई थी।
वहीं लखनऊ से मिले कुल 181 रानी के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स को 2 रन से हार मिली थी। मैच में आवेश खान के द्वारा अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 9 रनों का बचाव किया गया था और अपनी टीम को जीत दिलाई गई थी।
आइए जानते हैं वैभव सूर्यवंशी के बारे में:
दरअसल बिहार के एक छोटे से गांव से निकल कर वैभव सूर्यवंशी अब भारत के बेहतर और होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक बनकर सबके सामने उभर रहे हैं। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और महज 12 साल की उम्र में ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। वहीं अब 13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा ऑक्शन के दौरान नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे।
इस प्रकार उन्होंने इतिहास के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बनकर काफी सुर्खियां बटोरीं थी और IPL 2025 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम के द्वारा अपनी टीम में शामिल किया गया है। दरअसल IPL 2025 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स के द्वारा वैभव को नागपुर में ट्रायल के लिए बुलाया गया था, जहां पर इस युवा खिलाड़ी के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया था।
जिसके बाद उनकी क्षमता को देखते हुए आईपीएल नीलामी के दौरान रॉयल्स तथा दिल्ली कैपिटल्स के बीच में उनको अपनी अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली की जंग हुई थी, जिसमें आखिरकार इस युवा खिलाड़ी को कुल 1.1 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल किया गया था।
ट्रायल के दौरान 1 ओवरों में लगाए थे 3 छक्के:
वहीं वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव के द्वारा पीटीआई को बताया गया कि IPL ट्रायल के दौरान विक्रम राठौड़ सर (बैटिंग कोच) के द्वारा एक मैच की ऐसी स्थिति दी गई थी, जिसमें वैभव को 17 रन सिर्फ 1 ओवर में ही बनाने थे। जिसमें वैभव ने कुल 3 छक्के लगाए थे। वहीं ट्रायल्स में उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके मारे थे।आपको बता दें कि 19 अप्रैल 2025 की तारीख को वैभव सूर्यवंशी महज 14 वर्ष तथा 23 दिन की उम्र में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया गया और इसके साथ ही वह आईपीएल (IPL) में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।