गेंदबाजों पर जमकर बरसे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, खेली ऐसी तूफ़ानी पारी रच डाला इतिहास!: 35 गेंदों में शतक लगाने वाले सबसे युवा और एक ही मैच में बना डालें ये ढेर सारे रिकॉर्ड्स?
गेंदबाजों पर जमकर बरसे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, खेली ऐसी तूफ़ानी पारी रच डाला इतिहास!

खेल जगत: “वैभव सूर्यवंशी” यह नाम पिछले कुछ घंटों से लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। मात्र 14 साल तथा 32 दिन की उम्र में इस युवा क्रिकेटर के द्वारा रिकॉर्ड-तोड़ सेंचुरी बनाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया गया है। आखिर वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा क्या खास किया है जो सभी लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं?

क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों (सचिन, द्रविड़, सूर्य कुमार यादव, रोहित शर्मा आदि) से लेकर बड़े बड़े बिजनेसमैन जैसे महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के द्वारा भी वैभव सूर्यवंशी की तारीफ पोस्ट किए गए हैं। इसके अलावा बिजनेसमैन हर्ष गोयनका के द्वारा भी इस युवा क्रिकेटर का हौंसला बढ़ाया गया है।

महज 35 गेंदों में शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड:

आपको बता दें कल खेले गए IPL मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के द्वारा गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया गया। दरअसल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान के द्वारा 2 विकेट के नुकसान पर 16वें ओवर में ही 210 रनों का टारगेट हासिल कर लिया गया। वहीं पहले बैटिंग करते हुए GT ने 4 विकेट खोकर कुल 209 रन बनाए गए थे।

गौरतलब है कि वैभव के द्वारा महज 14 साल की उम्र में IPL में शतक बनाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया गया है। सबसे कम उम्र में सेंचुरी बनाकर वैभव के द्वारा ना केवल आईपीएल में, बल्कि क्रिकेट के इतिहास में भी सुनहरे अक्षरों में अपना नाम लिखवा दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मात्र 25 गेंदों में 100 रन बनाए।

आइए जानते हैं वैभव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद कल के मैच में बनने वाले कई रिकॉर्ड्स:

1) वैभव सूर्यवंशी IPL में फिफ्टी लगाने वाले बने यंगेस्ट प्लेयर:

आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी IPL में फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मात्र 14 साल तथा 32 दिन में अर्धशतक लगाया है। सेकेंड पोजिशन पर उनकी टीम के कप्तान रियान पराग है, उन्होंने 17 साल 175 दिन में साल 2019 में फिफ्टी लगाई थी।

2) वैभव ने इस IPL सीजन की लगाई फास्टेस्ट फिफ्टी:

दरअसल 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के द्वारा IPL-18 की सबसे तेज फिफ्टी लगाई गया है। उन्होंने महज 17 बॉल पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसके बाद निकोलस पूरन का नाम आता है। उन्होंने 18 बॉल पर हैदराबाद के खिलाफ अपना अर्धशतक लगाया था।

3) राजस्थान ने बनाया अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर:

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स टीम के द्वारा अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर भी बनाया गया है। टीम के द्वारा बिना किसी विकेट के खोए ही कुल 87 रन बनाए। इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ साल 2023 में टीम के द्वारा शुरूआती 6 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर कुल 85 रन बनाए गए थे। 

4) वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए लगाई सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी:

दरअसल वैभव सूर्यवंशी के द्वारा राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी भी लगाई गई है। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में ही यह उपलब्धि हासिल की। साल 2023 में कोलकाता के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के द्वारा 13 बॉल पर अर्धशतक जमाया गया था।

5) वैभव सूर्यवंशी की IPL में सेकेंड फास्टेस्ट सेंचुरी:

गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी के द्वारा IPL में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया गया है। उन्होंने मात्र 35 गेंदों पर राशिद खान को सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया था। वैभव से पहले क्रिस गेल के द्वारा साल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ मात्र 30 गेंदों में अपना शतक पूरा किया गया था।

क्रिस गेल का यह कारनामा आज तक का सबसे तेज शतक के रूप में जाना जाता है। वैभव सूर्यवंशी IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके बाद यूसुफ पठान का नंबर आता है, उन्होंने साल 2010 में मुंबई के खिलाफ मात्र 37 बॉल पर शतक लगाया था।

6) वैभव टी-20 में शतक लगाने वाले बने यंगेस्ट बैटर:

आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी का नाम टी-20 क्रिकेट में अब तक के सबसे युवा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ऊपर आता है। उन्होंने मात्र 14 साल 32 दिन की उम्र में ही राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक पूरा किया। इसके पश्चात विजय जोल ने 18 साल 118 दिन में महाराष्ट्र के लिए मुंबई के खिलाफ साल 2013 में शतक लगाया था।

7) वैभव-यशस्वी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी:

वैभव सूर्यवंशी तथा यशस्वी जायसवाल के द्वारा राजस्थान रॉयल्स के किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी की गई है। दरअसल दोनों के द्वारा मिलकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ कुल 166 रनों की साझेदारी की गई, जो अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है। इससे पहले, देवदत्त पडिक्कल तथा जोस बटलर के द्वारा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुल 155 रनों की साझेदारी की गई थी, जो अब दूसरे स्थान पर है।

8) राजस्थान रॉयल्स ने सबसे तेज 200+ स्कोर किया चेज:

इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ओवर्स के हिसाब से IPL में सबसे तेज 200+ रनों को चेज करने वाली टीम बन गई है। RR के द्वारा GT के खिलाफ 15.5 ओवर में ही 210 रन चेज किए गए। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के द्वारा साल 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ महज 16 ओवर में यह कारनामा किया गया था।

9) एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने वैभव:

वैभव सूर्यवंशी के द्वारा 11 छक्के लगाकर IPL में किसी भारतीय बैटर के द्वारा एक इनिंग में सबसे अधिक सिक्स लगाने की बराबरी की गई है। दरअसल मुरली विजय के द्वारा भी साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुल 11 छक्के लगाए गए थे। वैभव राजस्थान के लिए एक इनिंग में सबसे अधिक सिक्स लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। उन्होंने संजू सैमसन का बेंगलुरु के खिलाफ साल 2018 में 10 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आइए अब जानते हैं कि आखिर किन दिग्गजों ने की है वैभव सूर्यवंशी की तारीफ:

1)रोहित शर्मा बोले वैभव ने जीता पूरे देश का दिल:

रोहित शर्मा ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी के द्वारा अपनी पारी से पूरे देश का दिल जीत लिया गया है। आपको बता दें कि अभी की तरह ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अब 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के मुरीद हो गए हैं।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैभव सूर्यवंशी की फोटो शेयर करते हुए उनकी पारी को ‘क्लास' बताया है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा खुद ही भारत में एक ‘क्लास' बैटर माने जाते हैं, ऐसे में उनकी तरफ से वैभव के लिए ऐसी प्रतिक्रिया आना इस उभरते हुए खिलाड़ी के लिए एक बड़ी बात है।

2)सूर्यकुमार यादव भी वैभव की बल्लेबाजी से रह गए हैरान:

वहीं भारतीय T-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के द्वारा भी अपने सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी की इस शतकीय पारी की जमकर तारीफ की गई है। उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाकई में हैरान कर देने वाली है। दरअसल अपने बल्लेबाज़ी से सबको हैरान कर देने वाले खिलाफ सूर्यकुमार भी 14 वर्षीय वैभव की बल्लेबाजी से बिल्कुल हैरान रह गए हैं।

3)”क्रिकेट के भगवान” सचिन तेंदुलकर का भी मिला आशीर्वाद:

आपको बता दें कि 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के द्वारा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी अब अपना मुरीद बना लिया गया है। दरअसल सचिन तेंदुलकर के द्वारा अपने सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी की शानदार पारी की तारीफ़ करते हुए कहा गया है कि वैभव की बल्लेबाजी में बेखौफ अंदाज तथा लेंथ को जल्दी पढ़ने की बेहतरीन क्षमता है। 

4)यूसुफ पठान ने भी दी वैभव सूर्यवंशी को बधाई:

आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी से पहले आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाला रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम ही था। यूसुफ पठान के द्वारा 37 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया गया था। ऐसे में जब वैभव सूर्यवंशी के द्वारा यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा गया तो पूर्व भारतीय दिग्गज के द्वारा भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके वैभव को बधाई दी गई।

दरअसल यूसुफ पठान के द्वारा पोस्ट शेयर करके 14 साल के बैटर को बधाई दी गई। यूसुफ पठान ने लिखा कि "मेरे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए वैभव सूर्यवंशी को बहुत बहुत बधाई! सबसे खास बात यह है कि उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेलते हुए यह किया है। इस फ्रेंचाइजी में युवा खिलाड़ियों के लिए वाकई में कुछ जादू है। लंबा सफर तय करना है, चैंपियन!” 

5)युवराज सिंह ने वैभव को बताया अगली पीढ़ी का चमकता सितारा:

ग़ौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी के द्वारा युवराज सिंह को भी चौंका कर रख दिया गया है। जिसके बाद युवी के द्वारा वैभव को भारतीय क्रिकेट के अगली पीढ़ी का चमकता सितारा भी घोषित कर दिया है। युवराज सिंह के द्वारा अपने पोस्ट में लिखा गया कि “14 साल की उम्र में यह बच्चा दुनिया के कई दिग्गज गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहा है! इसका नाम याद रखिए: वैभव सूर्यवंशी। यह अगली पीढ़ी का चमकता सितारा है। ”

अन्य खबरे