क्रिकेट: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के द्वारा आज यानि सोमवार 21 अप्रैल को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई के द्वारा इस बार कुल 34 खिलाड़ियों के साथ में करार किया गया है। वहीं बोर्ड के द्वारा 1 अक्टूबर 2024 से लेकर 30 सितंबर 2025 तक के लिए यह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट तैयार की गई है।
कुल 34 खिलाड़ियों को मिला BCCI का कॉन्ट्रैक्ट:
गौरतलब है कि BCCI के द्वारा साल 2024-2025 के लिए खिलाड़ियों के वार्षिक अनुबंध का ऐलान करते हुए 4 खिलाड़ियों को A+ ग्रेड में रखा गया है। जबकि कुल 6 खिलाड़ियों को A ग्रेड में रखा गया है। इसके साथ ही करीब 5 खिलाड़ी B ग्रेड में और कुल 19 खिलाड़ियों को C ग्रेड में जगह मिली हैं।
आपको बता दें कि भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर समेत विकेटकीपर ईशान किशन की भी वापसी सेंट्रल कॉन्टैक्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट में हो गई है। दरअसल पिछली बार इन दोनों खिलाड़ियों को बोर्ड ने सालाना अनुबंध की सूची से बाहर कर दिया था। इसके अतिरिक्त A+ कैटेगरी में इस बार 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं।
नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा तथा वरुण चक्रवर्ती को पहली बार BCCI कॉन्ट्रैक्ट में मिली जगह:
वहीं नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा तथा वरुण चक्रवर्ती को पहली बार बीसीसीआई (BCCI) के केंद्रीय अनुबंध में जगह मिली है। हालांकि इन सभी को ग्रेड-C में रखा गया है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस बार थोड़ा फायदा हुआ है। वह ग्रेड-B से ग्रेड-A में प्रमोट किए गए हैं।
आपको बता दें कि भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 विकेट लिए गए थे। वहीं नीतीश रेड्डी के द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को काफी प्रभावित किया गया था। इसी प्रकार अभिषेक शर्मा के द्वारा भी साल 2024-25 के खेले करीब 12 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 200.48 की स्ट्राइक से कुल 411 रन बनाए गए है।
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की हुई वापसी:
वहीं BCCI के इस केंद्रीय अनुबंध की सबसे बड़ी खबर यह है कि ईशान किशन तथा श्रेयस अय्यर की इस सूची मे एक बार फिर से वापसी हुई है। गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में करीब 49 की औसत से रन बनाए गए थे। वहीं अय्यर ने महज 5 पारियों में 79.41 के स्ट्राइक रेट से कुल 243 रन बनाए थे।
साथ ही इस दौरान उन्होंने धमाकेदार 2 अर्धशतक भी लगाए थे। उन्होंने फाइनल में 62 गेंदों पर करीब 48 रनों की शानदार पारी खेली थी। वह टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर भी रहे थे। वहीं ईशान किशन के द्वारा भी IPL के अपने पहले ही मैच में शानदार वापसी करते हुए 106 रनों की पारी खेलकर वापसी के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की गई थी। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि इन दोनों की वापसी लगभग तय है।
अय्यर और ईशान किशन पर इस वजह से हुई थी कार्यवाही:
आपको बता दें कि डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से ही श्रेयस अय्यर तथा ईशान किशन पर BCCI के द्वारा कार्रवाई की गई थी। हालांकि इसके पश्चात श्रेयस अय्यर के द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद माना जा रहा था कि BCCI के द्वारा उनको सिलेक्ट किया जाना पक्का है।
वहीं इस बीच ईशान किशन के द्वारा भी डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की गई। जिसके बाद बोर्ड के द्वारा इन दोनों प्लेयर्स को माफ कर दिया गया है। वहीं लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी तथा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार के अतिरिक्त वरुण चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।
रोहित, विराट तथा जडेजा ग्रेड A+ में बरकरार:
गौरतलब है कि वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई (BCCI) के केंद्रीय अनुबंध की A+ श्रेणी में बरकरार रखा गया है।
आपको बता दें कि इन तीनों ही खिलाड़ियों के द्वारा पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतन के पश्चात टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया गया था। जिनको BCCI ने A+ श्रेणी में बरकरार रखा है, वहीं इनके साथ में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी A+ ग्रेड में बने रहेंगे।
इन खिलाड़ियों को किया गया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर:
दरअसल BCCI की इस लिस्ट से कई खिलाड़ियों को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर भी कर दिया गया है। वहीं बाहर होने वाले होने वाले खिलाड़ियों में शार्दुल ठाकुर समेत रविचंद्रन अश्विन, जीतेश शर्मा तथा केएस भरत एवं आवेश खान का नाम शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अश्विन के द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही रिटायरमेंट लेने का फैसला किया गया था।
क्या फायदा होता है BCCI के कॉन्ट्रैक्ट का:
आपको बता दें कि A+ श्रेणी में रिटेनरशिप फीस 7 करोड़ रुपये है, जबकि A श्रेणी में यह 5 करोड़ रुपये है। वहीं ग्रेड बी तथा ग्रेड C में शामिल खिलाड़ियों को क्रमशः 3 करोड़ रुपए और 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। यह भुगतान केंद्रीय अनुबंध राष्ट्रीय चयन समिति के द्वारा मुख्य कोच एवं सचिव (देवजीत सैकिया) के परामर्श पर ही तैयार किया जाता है।
यह है सेंट्रल कॉन्टैक्ट पाने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट:
ग्रेड: A+
1- रोहित शर्मा
2- विराट कोहली
3- जसप्रीत बुमराह
4- रविंद्र जडेजा
ग्रेड: A
5- मोहम्मद सिराज
6- केएल राहुल
7- शुभमन गिल
8- हार्दिक पांड्या
9- मोहम्मद शमी
10- ऋषभ पंत
ग्रेड: B
11- सूर्यकुमार यादव
12- कुलदीप यादव
13- अक्षर पटेल
14- यशस्वी जायसवाल
15- श्रेयस अय्यर
ग्रेड: C
16- रिंकू सिंह
17- तिलक वर्मा
18- ऋतुराज गायकवाड़
19- शिवम दुबे
20- रवि बिश्नोई
21- वॉशिंगटन सुंदर
22- मुकेश कुमार
23- संजू सैमसन
24- अर्शदीप सिंह
25- प्रसिद्ध कृष्णा
26- रजत पाटीदार
27- ध्रुव जुरेल
28- सरफराज खान
29- नितीश कुमार रेड्डी
30- ईशान किशन
31- अभिषेक शर्मा
32- आकाशदीप
33- वरुण चक्रवर्ती
34- हर्षित राणा