नई दिल्ली: शनिवार की तपती दोपहर के बाद अचानक आई बारिश ने दिल्ली वालों को झुलसाने वाली उमस से बड़ी राहत दी। मानसून की पहली झलक ने राजधानी को भीगो दिया और मौसम ऐसा सुहाना हो गया कि दिल्ली वालों ने राहत की सांस ली। दिल्ली-एनसीआर में आखिरकार मानसून ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। मौसम विभाग (IMD) ने रविवार से लेकर आगामी चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। इसके साथ ही रविवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
कहां-कहां बरसे बादल? :
आपको बता दें कि शनिवार दोपहर के बाद अचानक घने बादलों ने राजधानी को ढक लिया और फिर झमाझम बारिश शुरू हुई। बारिश के मुख्य इलाको में आईजीआई एयरपोर्ट, आरके पुरम, पालम, आया नगर, लोधी रोड रहा। इन जगहों पर बारिश ने तापमान को नीचे गिरा दिया और लोग बाहर निकलकर ठंडी हवाओं का आनंद लेते देखे गए।
तापमान में गिरावट दर्ज :
गौरतलब है कि इस दौरान तापमान दर्ज आँकड़ा अधिकतम 36.2℃ जो कि सामान्य से 1°C कम रहा वहीं न्यूनतम 28.7°C रहा जो कि सामान्य से 0.8°C ज्यादा रहा। आपको बता दें कि इस दौरान बारिश की मात्रा पालम में 9.7 मिमी वहीं आया नगर में 9.2 मिमी रही।
क्या कहता है मौसम विभाग? :
विदित है कि प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज (रविवार) से लेकर 2 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। दिन भर बादल छाए रहेंगे और मौसम आंशिक रूप से ठंडा रहेगा। कुछ इलाकों में बिजली चमकने और तेज गरज के साथ बारिश होने की आशंका है। इस दौरान हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जिससे खुले इलाकों में धूलभरी हवाओं की संभावना है।
अलर्ट और तैयारियां :
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने "येलो अलर्ट" जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है। विशेषकर खुले स्थानों पर खड़े न हों, जलभराव वाले क्षेत्रों से बचें, वाहन धीमे चलाएं, बिजली चमकने पर घर में रहें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और जल बोर्ड को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि जलभराव की स्थिति से निपटा जा सके।
बारिश का असर और अगली तैयारी :
गौरतलब है कि बारिश ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दी, वहीं ट्रैफिक, मेट्रो और सड़क परिवहन पर इसका असर दिखने लगा है। मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर भीड़ बढ़ गई है। बाजारों में छतरियों और रेनकोट की मांग भी बढ़ी है।
क्या आगे और तेज़ बारिश होगी? :
मौसम विभाग के अनुसार 1 और 2 जुलाई को भी बारिश के आसार हैं। इस दौरान तापमान 33–34 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा। अगर मानसून इसी गति से आगे बढ़ा, तो जुलाई की शुरुआत दिल्ली वालों के लिए और भी राहत भरी हो सकती है
जहां बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत दी है, वहीं ट्रैफिक और जलभराव की समस्याएं एक बार फिर सिर उठाने को तैयार हैं। दिल्ली नगर निगम और जल बोर्ड को अलर्ट पर रखा गया है। मानसून की यह एंट्री दिल्ली के लिए सिर्फ मौसम की नहीं, बल्कि सुकून की सौगात लेकर आई है।