उत्तर प्रदेश: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का गुरुवार को परिणाम जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों के द्वारा 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त 2024 के बीच में आयोजित लिखित परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई थी, वह सभी उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की जारी की गई सूची:
इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ही एक पोस्ट जारी करके परीक्षा के परिणाम जारी करने की घोषणा दी गई है। साथ ही यूपी पुलिस विभाग के द्वारा फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट हुए सभी उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है।
ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम:
दरअसल यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए एक अभ्यर्थी को वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्मतिथि डालनी होगी। जिसके बाद कैप्चा भरना होगा। वहीं इसके बाद आपको साइन उप करना होगा। फिर अंदर जाकर आपका परिणाम दिख जाएगा। यदि आप इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं तो उसी के नीचे हरे रंग में लिखा हुआ आएगा कि, Congratulations, You have been shortlisted for DV/PST
60 हजार से अधिक पदों के लिए जारी हुई थी भर्ती परीक्षा:
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा लीक होने के पश्चात दोबारा कराई गई थी। जिसमें कुल 60,244 पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली गई थी और इसके लिए अगस्त माह 2024 में ही लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार था, जिसे आज आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया है।
32 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा:
दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा रिजल्ट की जानकारी दी गई है। वहीं सिपाही भर्ती की इस परीक्षा का आयोजन बीते अगस्त माह में कुल 10 पालियों में किया गया था। जिसके लिए परीक्षा में तकरीबन 48 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकृत कराया था। जबकि लगभग 32 लाख अभ्यर्थियों के द्वारा यह परीक्षा दी गई थी। अब लिखित परीक्षा के पश्चात फिजिकल टेस्ट के लिए रिक्तियों के कुल 2.5 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
आयोग ने जारी की कटऑफ लिस्ट:
दरअसल इसकी कटऑफ लिस्ट भी उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा गुरुवार को ही जारी कर दी गई है, जिसे सभी परीक्षार्थी uppbpb.gov.in पर देखने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
देखें कितनी रही किस वर्ग की कटऑफ:
वर्ग | कटऑफ |
---|---|
अनारक्षित वर्ग के लिए | 203.90879 |
ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए | 180.23366 |
ओबीसी वर्ग के लिए | 189.39256 |
एससी वर्ग के लिए | 169.13167 |
एसटी वर्ग के लिए | 136.02707 |
वर्ग | कटऑफ |
---|---|
अनारक्षित वर्ग के लिए | 214.04644 |
ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए | 187.31758 |
ओबीसी वर्ग के लिए | 198.99599 |
एससी वर्ग के लिए | 178.04955 |
एसटी वर्ग के लिए | 146.73835 |
शारीरिक परीक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी:
दरअसल परीक्षा के अंकों की श्रेष्ठता तथा आरक्षण के लंबवत तथा क्षैतिज नियमों के अनुसार ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) geti अर्ह पाए गए सभी अभ्यार्थियों की सूची एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है। जिसे सभी परीक्षार्थी देख सकते हैं।
जनवरी के तीसरे वीक में होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा:
बता दें कि बोर्ड की कट ऑफ सूची में वरिष्ठता के आधार पर 2.5 गुना अभ्यर्थियों को चयनित करके दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में ही दस्तावेजों का परीक्षण एवं शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। वहीं दस्तावेजों का परीक्षण एवं शारीरिक मानक परीक्षा में अर्ह अर्थात उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों को जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु बुलाया जाएगा।
हालांकि इससे संबंधित सूचनाएं बोर्ड के द्वारा जल्द जारी की दी जाएंगी। बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी अभ्यर्थियों के अंकों का पूरा पूरा विवरण भर्ती प्रक्रिया के पूरी तरह से संपन्न होने के पश्चात ही प्रकाशित किया जाएगा।