प्रयागराज : अब तक ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री सामान लेकर बेफिक्र निकल जाते थे, लेकिन अब खेल बदलने वाला है। जिस तरह हवाई जहाज़ में तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर जेब ढीली करनी पड़ती है, ठीक वैसा ही नियम अब भारतीय रेलवे लागू करने जा रहा है।
उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल प्रमुख स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें लगाने की तैयारी में है। यानी स्टेशन पर प्रवेश करते ही आपके बैग-पैकेट का वजन होगा और अगर सामान तय सीमा से ज्यादा निकला तो तुरंत अतिरिक्त किराया वसूला जाएगा।
अब ट्रेन भी होगी ‘एयरपोर्ट जैसी सख़्त’ :
आपको बता दें कि रेलवे का नया नियम साफ कहता है कि जो यात्री निर्धारित सीमा से ज्यादा सामान लेकर यात्रा करेंगे और उन्होंने एडवांस में अतिरिक्त चार्ज नहीं भरा है, उन्हें 6 गुना तक का जुर्माना देना पड़ेगा। इतना ही नहीं, अगर किसी यात्री का बैग भले हल्का हो लेकिन आकार में बहुत बड़ा है और ज्यादा जगह घेरता है, तो भी उन पर जुर्माना के रूप में अर्थदंड लगेगा।
किन स्टेशनों पर होगी शुरुआत?
गौरतलब है कि रेलवे ने पहले चरण में प्रयागराज मंडल के निम्नलिखित प्रमुख स्टेशनों को चुना है –
प्रयागराज जंक्शन
प्रयागराज छिवकी
मिर्जापुर
कानपुर सेंट्रल
सूबेदारगंज
गोविंदपुरी
इटावा
टूंडला
अलीगढ़ जंक्शन
इन स्टेशनों के सभी प्रवेश द्वार पर वजन करने की मशीनें लगेंगी। यात्रियों को तभी प्लेटफॉर्म तक जानें की अनुमति होगी जब उनका सामान चेक हो जाएगा। इसके साथ ही उतरने वाले यात्रियों के लगेज की भी जांच हो सकती है।
कितना सामान ले जाने की है छूट?
रेलवे ने हर क्लास के लिए सीमा तय कर दी है –
श्रेणी (क्लास) | सामान की सीमा (किलोग्राम में) |
---|---|
एसी फर्स्ट क्लास | 70 किलो |
एसी टू क्लास | 50 किलो |
एसी थ्री क्लास | 40 किलो |
स्लीपर क्लास | 40 किलो |
जनरल क्लास | 35 किलो |
यानि अगर आप जनरल डिब्बे में सफर कर रहे हैं, तो 35 किलो से ज्यादा सामान पर आपकी जेब से सीधा पैसा कटेगा।
रेलवे का क्या है कहना :
विदित है कि प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने कहा कि : “वजन तौलने वाली मशीन लगाने पर विचार चल रहा है। अगर किसी यात्री का सामान मानक वजन में है लेकिन आकार बहुत बड़ा है और दूसरों के लिए दिक्कत पैदा कर रहा है, तो उस पर भी जुर्माना लगेगा।”
क्यों उठाया गया ये कदम?
आपको बता दें कि यह कदम ट्रेनों में भीड़भाड़ और सुरक्षा खतरे को कम करने के लिए उठाया गया है ताकि यात्रियों को सफर के दौरान अधिक आराम और सुविधा मिल सके। और सबसे अहम बात नियमों को सख्ती से लागू कर रेलवे को ‘एयरपोर्ट जैसी अनुशासन वाली जगह’ बनाने के लिए यह कदम जरूरी है।
यात्रियों के लिए चेतावनी :
विदित है कि अब रेल सफर पर निकलने से पहले अपना बैग तोल लें। वरना प्लेटफॉर्म पर ही पर्स का वजन जरूर हल्का हो जाएगा।
रेलवे का यह नया नियम उन यात्रियों के लिए बड़ा झटका है जो ट्रेन में पूरा घर लेकर निकलते हैं। अब तय मानक से ज्यादा सामान का मतलब होगा; 6 गुना तक का भारी जुर्माना, अगर यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य स्टेशनों पर भी शुरू किया जा सकेगा।