लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी हैं, इसी बीच योगी सरकार ने सोमवार देर रात 33 IAS अधिकारियों समेत 3 आईपीएस और 24 डिप्टी एसपी के ट्रांसफर पर मोहर लगा दी। इसमें 11 जिलों के डीएम को भी बदला गया हैं।
33 आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर:
योगी सरकार ने सोमवार देर रात 33 IAS अफसरों के ट्रांसफर किये गए। जिसमें वाराणसी समेत 11 जिलों के DM भी बदल दिये गए। इनके अलावा कई वरिष्ठ और जूनियर IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कुछ अधिकारियों को प्रमुख सचिव, मंडलायुक्त और नगर आयुक्त जैसे अहम पदों पर नियुक्त किया गया है। तो वहीं कुछ को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।
11 जिलों के DM का भी हुआ तबादला:
यूपी में इस प्रशासनिक फेरबदल के दौरान 11 जिलों के DM को भी बदल दिया गया है, जिसमें वाराणसी, हापुड़, आज़मगढ़, बरेली, अम्बेडकर नगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, सन्त कबीरनगर और भदोही नामक जिले रहे।
सत्येंद्र कुमार को सौंपा गई वाराणसी के DM की जिम्मेदारी:
बड़े प्रशानिक फेरबदल के दौरान विशेष सचिव मुख्यमंत्री के तौर पर तैनात सत्येंद्र कुमार को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जिम्मेदारी दी गयी है।
रवींद्र कुमार बने आज़मगढ़ तो अविनाश सिंह बरेली के नए जिलाधिकारी:
बरेली के जिलाधिकारी के तौर पर तैनात रवींद्र कुमार को, अब नए जिले आजमगढ़ का DM बनाकर भेजा गया है वहीं अम्बेडकर नगर के DM अविनाश सिंह को बरेली का DM बनाया गया है।
इन जिलों के भी बदले DM:
ट्रांसफर के दौरान अभिषेक पांडेय को हापुड़, अनुपम शुक्ल को अम्बेडकर नगर, अविनाश कुमार को गाजीपुर, मृदुल चौधरी को झांसी, गजल भारद्वाज को महोबा, महेंद्र सिंह तंवर को कुशीनगर, आलोक कुमार को सन्त कबीर नगर तो वहीं शैलेश कुमार को भदोही की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
3 आईपीएस (IPS) और 24 डिप्टी एसपी (DSP) का भी हुआ ट्रांसफर:
राज्य में कानून की व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस महकमे में भी बड़ा बदलाव किया गया है। 24 डिप्टी एसपी को एक जिले से दूसरे जिले में भेजे जाने के साथ ही 3 IPS अधिकारियों को नई नियुक्ति दी गई है। प्रयागराज महाकुंभ का जिम्मा सम्भालने वाले ADG रहे भानु भाष्कर को मेरठ जोन की नई जिम्मेदारी दे दी गयी है, तो वहीं मेरठ जोन के ADG ध्रुवकांत ठाकुर को हटाकर उन्हें SSF (सेक्रेटेरिएट सेक्युरिटी फ़ोर्स) का ADG बनाया गया है। साथ ही संजीव गुप्ता को प्रयागराज का नया ADG बना दिया गया है।
PM के खास CM के नए सचिव!
वाराणसी के मण्डलायुक्त कौशलराज जिन्हें वाराणसी में लगभग 5 साल से ज्यादा का समय हो गया था उन्हें सीएम योगी का विशेष सचिव बनाया गया है, जिन्हें मोदी का करीबी अधिकारी माना जाता रहा है।
योगी के खास शिशिर सिंह को हटाया गया:
ट्रांसफर लिस्ट में सबसे बड़ा नाम शिशिर सिंह का आया है, प्रशासनिक फेरबदल के दौरान योगी के खास कई वर्षों से सूचना निदेशक पद पर तैनात अफसर शिशिर सिंह को हटाकर उनके स्थान पर भदोही के DM विशाल सिंह को सूचना निदेशक बनाया गया है।