मेरठ: शहर के बहसूमा क्षेत्र से सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद खुद को निर्दोष साबित करने के लिए दोनों ने ऐसी योजना बनाई कि पुलिस भी हैरान रह गई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरा सच खोल कर रख दिया।
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या
असली मामला अकबरपुर सादात गांव का है जहां 25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की की मौत किसी ज़हरीले सांप के काटने से नहीं बल्कि गला दबाकर की गई हत्या से हुई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अमित की पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पहले गला घोंटकर उसकी जान ली और फिर हादसे का रूप देने के लिए ज़हरीले वाइपर सांप को उसके बिस्तर पर छोड़ दिया।
पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत की पुष्टि होते ही पुलिस हरकत में आई और बुधवार रात को रविता व अमरदीप को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने भ्रम फैलाने की कोशिश की लेकिन सख्ती से सवाल-जवाब में सच्चाई सामने आ गई।
हत्या से एक दिन पहले पति के साथ गई थी शाकंभरी देवी
हत्या से एक दिन पहले रविता, अमित के साथ शाकंभरी देवी के दर्शन करने भी गई थी। वहां से लौटते समय रविता ने अमरदीप को फोन कर बता दिया कि आज रात हत्या की योजना को अंजाम देना है। योजना के मुताबिक दोनों ने मिलकर रात में हत्या की और फिर सांप के काटने की कहानी गढ़ दी।
गला दबाकर हत्या कर शव के पास रखा जहरीला सांप
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अमरदीप ने पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा में रहने वाले एक सपेरे से मात्र एक हजार रुपये में वाइपर प्रजाति का सांप खरीदा था। यह सांप बेहद विषैला माना जाता है और इसके काटने पर बचने की संभावना बेहद कम होती है।
दोनों ने मिलकर रात में अमित की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव के पास सांप को रख दिया जिससे सांप ने दबाव पड़ने की वजह से उसे कई बार डंसा। सुबह रविता ने योजना के अनुसार इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा दिखाने की कोशिश की।
पति को पत्नी के अवैध संबंध के बारे लग गया था पता
जानकारी के अनुसार अमित और रविता की शादी 8 साल पहले हुई थी और उनके 3 छोटे छोटे बच्चे भी है। बताया जा रहा है कि अमित को अपनी पत्नी और अमरदीप के संबंधों की भनक लग गई थी। इसी वजह से वह दोनों का विरोध करने लगा था। इसके चलते दोनों ने मिलकर उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
पत्नी ने हत्या करने के लिए यूट्यूब का लिया सहारा
हत्या के बाद फंसने से बचने के लिए दोनों ने इंटरनेट का सहारा लिया। उन्होंने गूगल और यूट्यूब पर सर्च करके जानकारी हासिल की कि किस तरह किसी की मौत को सर्पदंश जैसा दिखाया जा सकता है। उसी के आधार पर उन्होंने यह भयावह योजना तैयार की और उसे अंजाम दिया।
गाँववालो ने पुलिस को पोस्टमॉर्टम कराने की दी सलाह
अमित और अमरदीप एक ही स्थान पर मजदूरी करते थे और इसी दौरान अमरदीप का अमित के घर आना-जाना शुरू हुआ। यहीं से रविता और अमरदीप के बीच अवैध संबंधों की शुरुआत हुई और जो पिछले एक वर्ष से चल रहा था।अमित की असामयिक मौत से गांव में पहले ही दिन संदेह की लहर दौड़ गई थी। कुछ ग्रामीणों को दोनों के संबंधों की जानकारी पहले से थी इसलिए उन्होंने हत्या की आशंका जताई और पुलिस को पोस्टमार्टम कराने का सुझाव दिया।
पोस्टमार्टम ने पलट दिया पूरा खेल
घटना के दिन सुबह जब अमित का शव उसके बिस्तर पर मिला तो उसके नीचे एक जीवित सांप मौजूद था। शरीर पर लगभग दस बार डसने के निशान थे। परिजन और गांव वालों को यकीन हो गया कि अमित की मौत सांप के ज़हरीले डसने से हुई है। एक सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया। जिसे बाद में वन विभाग की टीम जंगल में छोड़ आई।लेकिन पोस्टमार्टम में सच्चाई सामने आ गई कि अमित की मौत दम घुटने से हुई है। इसी रिपोर्ट ने मामले को पूरी तरह पलट दिया और पुलिस को शक की दिशा में आगे बढ़ने का रास्ता मिला।
दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने जानकारी दी कि पत्नी रविता और उसका प्रेमी अमरदीप ही इस हत्या के पीछे हैं। दोनों से पूछताछ चल रही है और जल्द ही पूरे मामले का औपचारिक खुलासा किया जाएगा।