नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) अब लोगों के लिए और भी बड़ा सहारा बन चुकी है। आमतौर पर इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है, लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए यह सीमा दोगुनी कर दी गई है। यानी अब राजधानी के कार्डधारकों को 5 लाख नहीं बल्कि पूरे 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
जानें क्या है आयुष्मान कार्ड?
आपको बता दें कि यह कार्ड भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा है। पात्र लोगों को इसका कार्ड दिया जाता है और फिर वे देशभर के सूचीबद्ध प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में 5 लाख तक का कैशलेस इलाज करा सकते हैं। इलाज का पूरा खर्च सीधे सरकार वहन करती है।
अब तक की लिमिट :
गौरतलब है कि पूरे भारत में सामान्य तौर पर हर कार्डधारक को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इसमें गंभीर बीमारियों से लेकर कई तरह की बड़ी सर्जरी तक कवर होती हैं।
दिल्ली में क्यों 10 लाख का फायदा?
आपको बता दें कि दिल्ली के निवासियों के लिए यह सीमा दोगुनी हो गई है। वजह यह है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने वादा किया था कि वे न केवल योजना को लागू करेंगे बल्कि इसकी लिमिट भी बढ़ाकर 10 लाख कर देंगे। यही कारण है कि राजधानी में रहने वाले परिवार अब इस योजना से दोगुना लाभ उठा रहे हैं।
किसे मिलेगा यह फायदा?
विदित है कि केवल दिल्ली के स्थायी निवासी इस अतिरिक्त सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्हें भी वही कार्ड मिलेगा लेकिन उसमें लिमिट 10 लाख रुपये सालाना की होगी।
जानें क्यूँ खास है यह योजना :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली जैसे बड़े महानगर में जहां प्राइवेट अस्पतालों में इलाज का खर्च लाखों में जाता है, वहां 10 लाख रुपये तक की कैशलेस सुविधा आम और गरीब परिवारों के लिए जीवनदान साबित हो सकती है। कैंसर, हृदय रोग, लिवर और किडनी की बीमारी जैसे महंगे इलाज भी इस स्कीम में शामिल हैं।
यानी अब अगर कोई दिल्ली निवासी है तो उसके लिए आयुष्मान कार्ड सचमुच “गोल्डन कार्ड” बन चुका है जिसमें इलाज की टेंशन जीरो रहेगी और आम आदमी के लिए काफी राहत की बात होगी।