ग्रेटर नोएडा : नोएडा-ग्रेटर नोएडा की रफ्तार अब और तेज होने वाली है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने और लाखों लोगों की कनेक्टिविटी को अपग्रेड करने वाला सबसे बड़ा फैसला ले लिया है। तीन नए मेट्रो कॉरिडोर को पूरी तरह ग्रीन सिग्नल दे दिया गया है। इन रूटों की डिटेल्ड डिजाइन और ड्राइंग (DDC) का काम अगले 15 दिनों में शुरू हो जाएगा और इसे तैयार करने की जिम्मेदारी AYESHA कंसल्टेंसी को सौंपी गई है। कंपनी 5 साल तक इन रूटों पर तकनीकी काम संभालेगी।
तीन मेट्रो रूट जो बदल देंगे नोएडा-ग्रेनो का भविष्य :
1. सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 (सबसे लंबा रूट – 17.345 KM)
आपको बता दें कि ग्रेनो वेस्ट की सबसे बड़ी मांग पूरी होने जा रही है। जिसमें 11 प्रस्तावित स्टेशन है। इसकी फाइल केंद्र सरकार के पास है, इसकी मंजूरी जल्द दी जाएगी। इससे लाखों यात्रियों को नई दिल्ली-नोएडा-ग्रेनो का सबसे तेज कनेक्शन होगा।
2. सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन (11.56 KM)
गौरतलब है कि इस रूट में 8 स्टेशन प्रस्तावित है। इसमें IT सेक्टर, नोएडा एक्सप्रेसवे और मेट्रो इंटरचेंज को सीधा फायदा मिलेगा जिसके लिए जल्द ही “सहमति पत्र (MoU)” जारी होगा।
3. ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी (2.6 KM)
आपको बता दें कि इस रूट कब बीच 2 स्टेशन रहेंगें। जिसकी केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है। जिसके लिए मिट्टी (Soil) टेस्टिंग जारी है। इससे लॉजिस्टिक हब, डिपो कनेक्टिविटी को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।
NMRC का मेगा प्लान – सिर्फ ट्रैक नहीं, पूरी टेक्नोलॉजी अपग्रेड
गौरतलब है कि NMRC के मेगा प्लान के अनुसार इस डिटेल्ड डिजाइन में शामिल होंगे:
●सिविल इंजीनियरिंग संरचना
●पिलर और स्टेशन की पोजीशनिंग
●ट्रैक डिज़ाइन
●इलेक्ट्रिकल-मैकेनिकल सर्वे
●कुल लागत का सटीक आकलन
इसके लिए NMRC 24.21 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
टोपोग्राफिक सर्वे पूरा :
विदित है कि सेक्टर-142–बॉटेनिकल और ग्रेनो डिपो–बोड़ाकी रूट की मैपिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। अब इसे DDC में शामिल करके फाइनल ड्राइंग तैयार होगी कि कहाँ पिलर, कहाँ कब और कहाँ स्टेशन बनेंगे।
सभी स्टेशन होंगे “सोलर-पावर्ड”
तीनों रूटों पर बनने वाले हर स्टेशन पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
यानी स्टेशन की पूरी बिजली जरूरत सोलर से पूरी होगी। एनर्जी बिल में भारी कटौती होगी। यह ग्रीन एनर्जी का सबसे बड़ा कॉरिडोर साबित होगा।
इस विस्तार से किसे सबसे बड़ा फायदा?
आपको बता दें कि इस विस्तार से निम्नलिखित लोग को फायदा होगा:
●ग्रेनो वेस्ट के 4–5 लाख निवासी
●नोएडा एक्सप्रेसवे की IT कंपनियां
●छात्र-नॉलेज पार्क का पूरा शिक्षा हब
●DMRC-ब्लू लाइन इंटरचेंज के यात्री
●नए निवेशक और रियल एस्टेट सेक्टर
यह नोएडा की सबसे बड़ी मेट्रो क्रांति है। इन तीन रूटों के शुरू होते ही नोएडा-ग्रेनो NCR में सबसे मजबूत मेट्रो नेटवर्क बन जाएगा। ट्रैफिक कम होगा, प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ेंगी और आने-जाने में लगने वाला समय आधा हो जाएगा।