दिसंबर खत्म होने तक, खत्म कर लें ये 5 जरूरी काम वरना पड़ सकता हैं पछताना: राशन मिलना हो सकता हैं बंद, वहीं पैन-आधार लिंक न करने से...जानें होने वाले बड़े बदलाव?
दिसंबर खत्म होने तक, खत्म कर लें ये 5 जरूरी काम वरना पड़ सकता हैं पछताना

फाइनेंस : दिसंबर सिर्फ साल का आख़िरी महीना नहीं, आपकी वित्तीय ज़िंदगी के लिए सबसे महत्वपूर्ण महीना है। 31 दिसंबर 2025 से पहले 4 बड़े काम पूरे न हुए, तो पैन ब्लॉक, आईटीआर बंद, राशन कार्ड निष्क्रिय, टैक्स पेनल्टी जैसी कई मुश्किलें सिर पर आ सकती हैं। आइये आपको आसान भाषा में बताते हैं कि क्या करना है, क्यों करना है और चूक गए तो क्या होगा

1. पैन-आधार लिंकिंग की DEADLINE; 31 दिसंबर आख़िरी तारीख :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपने 1 अक्टूबर 2024 या उससे पहले आधार बनवाया है, तो पैन लिंक करना अनिवार्य है। डेडलाइन मिस हुई तो आपका PAN निष्क्रिय हो जाएगा।

PAN निष्क्रिय होने पर:

●बैंक अकाउंट में लेन–देन रुक सकता है
●क्रेडिट कार्ड, लोन, डीमैट अकाउंट ब्लॉक
●आयकर रिटर्न फाइल नहीं होगा
●निवेश (MF, स्टॉक) फ्रीज हो जाएगा। यह लिंकिंग 2 मिनट में ऑनलाइन हो जाती है; PAN नंबर + आधार नंबर + OTP से।

2. एडवांस टैक्स की तीसरी किस्त; आख़िरी तारीख 15 दिसंबर :

गौरतलब है कि जिस किसी की TDS कटने के बाद भी ₹10,000 से ज्यादा टैक्स देनदारी है, उसे एडवांस टैक्स देना अनिवार्य है। यदि नहीं भरा तो:

●ब्याज धड़ाधड़ बढ़ेगा
●आयकर विभाग पेनल्टी लगा सकता है
●आगे ITR फाइलिंग में दिक्कत

यह व्यापारी, प्रोफेशनल्स, फ्रीलांसर, मकान किराया पाने वाले सभी पर लागू होंगे।

3. Belated ITR फाइल करने का अंतिम मौका; 31 दिसंबर :

विदित है कि यदि आपने अभी तक FY 2024–25 का ITR फाइल नहीं किया है, तो इसे लेट फीस भरकर 31 दिसंबर तक फाइल किया जा सकता है।

लेट फीस:

●आय 5 लाख से कम → ₹1,000
●आय 5 लाख से ज्यादा → ₹5,000

31 दिसंबर के बाद ITR फाइल करने का मौका पूरी तरह बंद हो जाएगा इससे रिफंड नहीं मिलेगा और आपके वित्तीय प्रोफाइल पर नेगेटिव असर पड़ेगा।

4. राशन कार्ड e-KYC; दिसंबर तक अनिवार्य (कई राज्यों में) :

आपको बता दें कि UP, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में e-KYC अनिवार्य है। समय पर नहीं कराया तो जनवरी 2026 से राशन बंद हो जाएगा और परिवार नाम सूची से हट सकता है।

5. पीएम आवास योजना; आवेदन की आखिरी डेट भी 31 दिसंबर :

गौरतलब है कि जिन्हें PMAY के तहत ₹2.5 लाख तक की सहायता पर घर बनाना है, वे 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज में:

●आधार
●आय प्रमाण पत्र
●निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी।

कुल मिलाकर दिसंबर को हल्का मत समझें। ये 30 दिन आपकी पूरी वित्तीय व्यवस्था तय करेंगे। PAN-आधार लिंक, एडवांस टैक्स भुगतान, Belated ITR, राशन कार्ड e-KYC और PMAY आवेदन इन चीजों को भूलकर बाद में पछताने अब अच्छा है सारे जरूरी कार्य समय रहते समाप्त कर लें।

अन्य खबरे