दौसा में भीषण सड़क हादसा: खाटूश्याम से दर्शन कर लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत तो वही...
दौसा में भीषण सड़क हादसा

दौसा: राजस्थान के इस जिले में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा घटित हुआ। दरअसल खाटूश्याम मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन NH-148 दौसा–मनोहरपुर मार्ग पर खड़े कंटेनर ट्रक से भीषण टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में 7 मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

 हादसा कैसे हुआ? 

स्थानीय पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। पिकअप वैन तेज़ रफ्तार में दौसा की ओर आ रही थी, तभी बापी इलाके के पास सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कई श्रद्धालु अंदर फंस गए।

 श्रद्धालु कहाँ के थे? 

हादसे के शिकार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निवासी थे। वे सोमवार को खाटूश्याम मंदिर के दर्शन करने आए थे और देर रात वापस लौट रहे थे। रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।

 मौतों का आंकड़ा और घायलों की स्थिति 

मौके पर 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल एक अन्य व्यक्ति ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज दौसा जिला अस्पताल और जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जारी है। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

 राहत और बचाव कार्य 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। वाहन में फंसे लोगों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तुरंत मुआवजे की घोषणा की है।

 शोक और संवेदनाएं 

इस घटना ने पूरे एटा जिले और दौसा क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के कारण इस तरह के हादसे अक्सर होते हैं, लेकिन इन पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।

अन्य खबरे