वाराणसी/नई दिल्ली : देश के करोड़ों किसानों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, वो अब खत्म होने जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का ऐलान हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 2 अगस्त 2025 को काशी (वाराणसी) से इसे देशभर के किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत सरकार साल भर में 6 हजार रुपये तीन किश्तों में किसानों को देती है। यह पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में आता है। अब इस योजना की 20वीं किस्त आने वाली है।
किस दिन आएगी 20वीं किस्त?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PM किसान योजना की अगली किश्त 2 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को वाराणसी (PM मोदी का संसदीय क्षेत्र) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देशभर में एकसाथ ट्रांसफर करेंगें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बटन दबाकर करोड़ों किसानों को 2-2 हजार रुपये की 20वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे।
कितनी रकम मिलेगी?
गौरतलब है कि हर लाभार्थी किसान को इस बार की किस्त के तौर पर ₹2000 की राशि मिलेगी। जिन किसानों के दस्तावेज और ई-केवाईसी पूरे हैं, उन्हें पैसा मिलेगा। जिनका वेरिफिकेशन अधूरा है, उन्हें इस बार की किस्त नहीं मिलेगी।
खाते में पैसा आया या नहीं, ऐसे करें चेक :
जैसे ही पैसा खाते में ट्रांसफर होगा, मोबाइल पर SMS अलर्ट आएगा।
PM Kisan Portal पर जाकर:
● “Beneficiary Status” पर क्लिक करें
● आधार, अकाउंट या मोबाइल नंबर डालें
● स्टेटस चेक करें
बैंक जाकर पासबुक एंट्री या बैंक ऐप से भी चेक कर सकते हैं।
जरूरी बातें जिन्हें न करें नजरअंदाज :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PM किसान का लाभ लेने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा।
● ई-केवाईसी करवाना जरूरी है
● भूले से भी फर्जीवाड़ा न करें, गलत जानकारी देने पर रिकवरी और केस हो सकता है
● अगर पैसा न आए तो अपने राज्य कृषि विभाग या CSC सेंटर से संपर्क करें
PM मोदी क्या कहेंगे?
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी इस मौक़े पर किसानों को संबोधित भी करेंगे। वे कृषि सुधार, टेक्नोलॉजी, और फसल बीमा जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं। साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी भी साझा करेंगे।
योजना के आंकड़े :
विदित है कि अब तक इस योजना से 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है, इस दौरान कुल ट्रांसफर ₹3 लाख करोड़ से ज्यादा का है। किसानों को हर साल ₹6000 की गारंटी मिलती है वो भी बिना किसी बिचौलिए के।
सरकार का साफ संदेश है कि हर पात्र किसान को पैसा मिलेगा, बशर्ते कागजात सही हों। कृषि संकट के इस दौर में, सरकार की ये किस्त सिर्फ ₹2000 की रकम नहीं, बल्कि किसानों के लिए एक सांत्वना, एक भरोसा और एक सम्मान का प्रतीक है।