UPITS 2025; PM मोदी के आगमन से पहले, ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा की सख्त किलेबंदी!: सुरक्षा में 7 DCP से लेकर 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, वही ट्रेड शो के मद्देनजर 5 दिन...
UPITS 2025; PM मोदी के आगमन से पहले, ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा की सख्त किलेबंदी!

ग्रेटर नोएडा : 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करने ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। पीएम का दौरा जितना अहम है, उतनी ही कड़ी सुरक्षा भी की जा रही है। पूरे शहर को फोर्ट्रेस (किला) बना दिया गया है। हर सड़क पर बैरिकेडिंग, हर चौराहे पर पुलिस और हर गली में निगरानी हालात ऐसे हैं जैसे कोई मिशन मोड ऑपरेशन चल रहा हो।

सात जोन – 37 सेक्टर, पीएम सुरक्षा घेराबंदी में

आपको बता दें कि पूरे ग्रेटर नोएडा को 7 सुरक्षा जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है। 7 डीसीपी, 15 एसपी और 40 से ज्यादा एसीपी को अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी दी गई है। कुल 2500 पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। भीड़ और आपात स्थिति को काबू में रखने के लिए 7 कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरआरएफ भी तैयार है। डीसीपी साद मियां खान ने कहा – “हमने शहर को जोन और सेक्टर में बांटकर सुरक्षा को अभेद्य बना दिया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा से बड़ा कोई मिशन नहीं है।”

ट्रैफिक प्लान – 5 दिन तक बदल जाएगी नोएडा की तस्वीर :

गौरतलब है कि 25 से 29 सितंबर तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक का नक्शा बदल जाएगा। परी चौक को डीकन्जेस्ट कर दिया गया है ताकि मेहमानों और वीवीआईपी की आवाजाही आसान हो। बड़े और बाहरी वाहनों को वैकल्पिक रूट से भेजा जाएगा। वहीं नासा गोलचक्कर के पास 8000 वाहनों की पार्किंग बनाई गई है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है कि आम जनता को भी रूट डायवर्जन की जानकारी पहले से दी जा रही है। पुलिस अफसरों ने साफ कहा है कि “जो लोग इन दिनों ग्रेटर नोएडा आएंगे, उन्हें नियमों का पालन करना होगा, वरना घंटों जाम में फंस सकते हैं।”

ट्रेड शो - कारोबारियों का महाकुंभ :

आपको बता दें कि 25 से 29 सितंबर तक चलने वाला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो अब तक का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है। इसमें देश-विदेश की कंपनियां, उद्योगपति, कारोबारी और विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे। टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप्स, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स और एग्रीकल्चर समेत हर सेक्टर की प्रदर्शनी यहां देखने को मिलेगी। हजारों विजिटर्स और निवेशकों की मौजूदगी से यूपी को बड़े निवेश और रोजगार का रास्ता मिलेगा।

जनता में उत्साह और उत्सुकता :

विदित है कि सुरक्षा के बीच आम लोग भी इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं। ग्रेटर नोएडा के एक व्यापारी बोले कि “पहली बार शहर में इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन हो रहा है। पीएम मोदी का आना हमारे लिए गर्व की बात है। यह सिर्फ ट्रेड शो नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की ताकत और संभावनाओं का प्रदर्शन है।”

क्यों खास है यह दौरा?

गौरतलब है कि पीएम मोदी खुद इसका उद्घाटन करेंगे, यानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संदेश जाएगा कि यूपी निवेश का नया हब है। ग्रेटर नोएडा, जो पहले सिर्फ रियल एस्टेट और एजुकेशन हब के तौर पर जाना जाता था, अब ग्लोबल ट्रेड सेंटर बनने की ओर बढ़ रहा है। 5 दिन तक यहां की ट्रैफिक, सुरक्षा और व्यवस्था इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर कसी जाएगी।

ग्रेटर नोएडा अभी सुरक्षा जाल में तब्दील है। पीएम मोदी का दौरा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के बदलते चेहरे का प्रतीक है। 25 से 29 सितंबर तक दुनिया की निगाहें ग्रेटर नोएडा पर होंगी और यूपी यह दिखाना चाहता है कि वह भारत का नया व्यापारिक हब बनने जा रहा है।

अन्य खबरे