इंसानियत हुई शर्मसार; दहेज रूपी दानव ने छीना बेटे से मां का साया!: पत्नी को जिंदा जलाया, 35 लाख की मांग...वहीं सगी बहन समेत परिवारजनों ने?
इंसानियत हुई शर्मसार; दहेज रूपी दानव ने छीना बेटे से मां का साया!

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। दहेज की मांग को लेकर एक पति ने अपनी ही पत्नी को बेरहमी से जिंदा जला दिया। सबसे दर्दनाक बात यह है कि यह वारदात महिला के मासूम बेटे के सामने हुई, जिसने अपनी आँखों से अपनी माँ को जलते देखा और बाद में पुलिस को बयान भी दिया।

35 लाख रुपये के लिए किया गया प्रताड़ित :

आपको बता दें कि मृतका का नाम निक्की बताया जा रहा है, जिसकी शादी दिसंबर 2016 में विपिन भाटी से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी समेत कई कीमती उपहार दिए गए थे, बाद में एक और कार भी ससुरालवालों को दी गई। लेकिन इसके बावजूद निक्की को लगातार 35 लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा। मायके से पैसे न लाने पर निक्की के पति और ससुराल वाले आए दिन उसे पीटते और दबाव बनाते।

6 साल के बच्चे के सामने जिंदा जलाया :

गौरतलब है कि 21 अगस्त की शाम यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति विपिन और उसकी माँ दया भाटी ने निक्की को घर में बुरी तरह पीटा। इसी दौरान उसके बेटे ने सबकुछ अपनी आँखों से देखा। बच्चे ने बाद में पुलिस को बताया कि उसके पापा और दादी ने माँ पर कोई तरल पदार्थ डाला और फिर लाइटर से आग लगा दी। आग की लपटों में घिरी निक्की किसी तरह भागकर सीढ़ियों से नीचे उतरी, लेकिन गंभीर रूप से झुलस गई। यह भयावह मंजर वहां मौजूद लोगों ने देखा और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

90% जली निक्की ने तोड़ा दम :

विदित है कि निक्की को आनन-फानन में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया और वहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन 90 प्रतिशत से ज्यादा जल जाने के कारण उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बड़ी बहन की भी उसी घर शादी :

इस पूरे मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। निक्की की बड़ी बहन कंचन की भी शादी इसी परिवार में हुई थी। कंचन ने आरोप लगाया कि उसे भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। घटना वाले दिन जब उसने बहन को बचाने की कोशिश की तो उसे भी मारा-पीटा गया और वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने देखा कि उसकी बहन जिंदा जल चुकी थी।

पति, ससुर, सास और जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज :

विदित है कि घटना के बाद मृतका के परिजनों ने पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित के खिलाफ हत्या, दहेज उत्पीड़न और आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बचे हुए आरोपियों की खोज किया जा रहा है और जल्द ही उन्हें भी अरेस्ट करके जेल भेज दिया जाएगा।

इलाके में गुस्से की लहर :

इस घटना ने पूरे इलाके में गुस्से की लहर पैदा कर दी है। लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं और निक्की को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। खासकर निक्की के बेटे का वीडियो, जिसमें वह कहता है “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया”, लोगों के दिल को झकझोर रहा है।

यह घटना एक बार फिर उस सच्चाई को समाज के सामने लाती है कि आधुनिकता के इस दौर में भी दहेज की गन्दी प्रथा अब तक समाप्त नहीं हुई है। सवाल यह है कि कब तक दहेज की मांग बेटियों की जिंदगी लीलती रहेगी और कब तक मासूम बच्चे अपनी माँ को जलते हुए देखने पर मजबूर होंगे।

अन्य खबरे