ग्रेटर नोएडा चर्चित निक्की हत्याकांड अपडेट: पति एनकाउंटर में लगंडा; सास-ससुर समेत चारों आरोपी गिरफ्तार...लेकिन CCTV फुटेज देख उलझन में पुलिस?
ग्रेटर नोएडा चर्चित निक्की हत्याकांड अपडेट

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा निक्की दहेज हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों नामजद आरोपियों—पति विपिन भाटी, जेठ रोहित, सास दयावती और ससुर सतवीर भाटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पति को तो पुलिस मुठभेड़/एनकाउंटर के बाद गोली लगने के बाद लँगड़ा होने के बाद पकड़ा गया। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव की रहने वाली विवाहिता निक्की भाटी को ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला दिया था। इस दर्दनाक वारदात के बाद गांव ही नहीं बल्कि पूरा इलाका गुस्से में है।

घटना का दर्दनाक सिलसिला

आपको बता दें कि 21 अगस्त को निक्की को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। चीख-पुकार सुनकर बहन कंचन उसे बचाने दौड़ी, तो उसके साथ भी मारपीट हुई। पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की और उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान निक्की ने दम तोड़ दिया। निक्की के 6 साल छोटे बेटे ने पुलिस को बताया कि “पापा ने मम्मी पर कुछ छिड़का और फिर लाइटर से आग लगा दी।”

सीसीटीवी फुटेज से उलझी जांच

गौरतलब है कि पुलिस के हाथ दो अहम वीडियो लगे हैं। पहले वीडियो में दिख रहा है कि आग लगने के वक्त पति विपिन घर से बाहर भाग रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि जब वह बाहर था, तो निक्की को आग किसने लगाई? वहीं दूसरा वीडियो साल 2024 का है, जिसमें विपिन कार में एक युवती के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया था। इन दोनों वीडियो ने पुलिस की जांच को और उलझा दिया है।

दहेज और इंस्टाग्राम को लेकर कलह :

विदित है कि निक्की के मामा राज सिंह ने आरोप लगाया है कि शादी के कई सालों बाद भी ससुराल वाले 35 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। वहीं, पति विपिन पत्नी और भाभी के बुटीक, ब्यूटी पार्लर और इंस्टाग्राम रील्स बनाने से नाराज़ रहता था। इसी बात को लेकर अक्सर झगड़े होते थे।

धरना-प्रदर्शन और इंसाफ की मांग :

आपको बता दें कि घटना के बाद गांव में आक्रोश फूट पड़ा। लोग पोस्टर लेकर सड़क पर उतर आए, जिन पर लिखा था कि “आज हमारी बहन, कल किसी और की… जस्टिस फॉर निक्की।” कासना थाने के बाहर भी सैकड़ों लोग धरने पर बैठे और आरोपियों के घर पर बुलडोज़र चलाने की मांग की।

महिला आयोग और सरकार की प्रतिक्रिया :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय किशोर रहाटकर ने कहा कि “हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं, निक्की को इंसाफ दिलाने का हर प्रयास होगा।” वहीं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने भरोसा दिलाया कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी।”

परिवार पर टूटा ग़म का पहाड़ :

गौरतलब है कि निक्की की मौत के बाद पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर आंख नम है। अलग-अलग समाज के सैकड़ों लोग घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।

निक्की का यह हत्याकांड सिर्फ एक परिवार पर नहीं, बल्कि पूरे समाज पर कलंक है। सवाल यह है कि जब दहेज प्रथा पर कानून बने हैं, महिला सशक्तिकरण की बातें होती हैं, तब भी आखिर कब तक निक्कियों को जलाया जाएगा?

अन्य खबरे