नोएडा/गाजियाबाद: उत्तर भारत के यात्रियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन तय हो चुका है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने बुधवार को हिंडन एयरपोर्ट से बड़ा एलान किया कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ 30 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।
पहले चरण में यहां की शुरू होगी यात्रा :
विदित है कि इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ के सिर्फ 45 दिन के भीतर पहली उड़ानें भी शुरू होंगी। पहले चरण में जेवर से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी।
देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, जेवर की शान :
आपको बता दें कि 1334 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। पहले चरण में एक रनवे और 50 लाख सालाना यात्रियों की क्षमता के साथ संचालन होगा। आने वाले चरणों में यह एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर का सबसे बड़ा हब बनेगा और इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा जैसी एयरलाइंस यहां से सीधी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेंगी।
यात्रियों को बड़ा तोहफा: हर एयरपोर्ट पर मुफ्त वाई-फाई -
गौरतलब है कि मंत्री नायडू ने यह भी घोषणा की कि अगले दो महीनों में देश के हर एयरपोर्ट पर यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। जेवर एयरपोर्ट इस डिजिटल क्रांति का चेहरा बनेगा। यात्रियों के लिए यह सुविधा हवाई सफर को और भी स्मार्ट और सुविधाजनक बनाएगी।
प्रशासन और कंपनी चौकन्ना :
विदित है कि जिला प्रशासन, पुलिस और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. की टीम लगातार मोर्चे पर है। NIAL के सीईओ राकेश कुमार सिंह खुद साइट का मुआयना कर चुके हैं। उद्घाटन की तारीख तय होने के बाद उच्चस्तरीय बैठकें तेज हो गई हैं। उद्घाटन समारोह को लेकर एनसीआर में अभी से उत्साह की लहर दौड़ गई है।
क्या बदलेगा आम आदमी के लिए?
विदित है कि दिल्ली-एनसीआर से लंबी दूरी की यात्रा का बोझ अब सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं होगा। यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान और हरियाणा के यात्रियों को अब जेवर से सीधा अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन मिलेगा। व्यापार, टूरिज्म और रोज़गार के लिए यह एयरपोर्ट गेमचेंजर साबित होगा।
सीधे तौर पर कहा जाए तो 30 अक्टूबर 2025 को जब जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा, तब सिर्फ एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरा उत्तर भारत ‘नई उड़ान’ भरेगा। जिसका बड़ा फायदा आस-पास के आम लोगों को होगा। साथ ही एयरपोर्ट के पास व्यापार और सेवा क्षेत्र को भी बड़ा बूस्ट मिलेगा।