ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी तक मेट्रो विस्तार को मिली केंद्र से मंजूरी!: 416 करोड़ ₹ होंगे खर्च, वहीं सेक्टर-142 से... इस रूट पर भी मेट्रो मंजूरी जल्द?
ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी तक मेट्रो विस्तार को मिली केंद्र से मंजूरी!

नोएडा/ग्रेटर नोएडा : दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने नोएडा मेट्रो के बहुप्रतीक्षित विस्तार को आख़िरकार मंजूरी दे दी है। अब ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी तक नई मेट्रो लाइन बिछेगी, और साथ ही बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक का कॉरिडोर भी जल्द धरातल पर उतरने वाला है। इस ऐलान के साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सफर का नक्शा पूरी तरह बदलने जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी तक मेट्रो – सरकार की मुहर!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक एक्वा लाइन चल रही थी। अब यह लाइन और 2.6 किमी आगे बढ़ेगी, जो जुनपत और बोडाकी तक जाएगी। बोडाकी में बन रहा MMTH (मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब) मेट्रो, रेल, और बसों को जोड़ेगा। ऐसे में यहां मेट्रो स्टेशन बनना बेहद जरूरी हो गया था। इस प्रोजेक्ट लागत ₹416.34 करोड़ है, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की डेडलाइन 3 साल की है। बीच मे जुनपत और बोडाकी स्टेशन होंगे। ट्रैक एलिवेटेड, स्टैंडर्ड गेज (1435 mm) रहेगा।यह मेट्रो इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बोडाकी स्टेशन को भविष्य का बड़ा ट्रांजिट सेंटर माना जा रहा है, जहां से हजारों यात्री हर दिन सफर करेंगे।

कैसे मिले फंडिंग :

विदित है कि मेट्रो विस्तार के लिए साझा मॉडल अपनाया गया है , जिसमें केंद्र सरकार ₹70.59 करोड़ (20%) देगी वहीं यूपी सरकार ₹91.08 करोड़ (24%) का योगदान देगी। घरेलू लोन और PPP मॉडल से ₹211.80 करोड़ (60%) इकट्ठा करने की उम्मीद जताई गई है। भूमि की लागत ₹10.44 करोड़ पड़ेगी। इस योजना को NMRC (नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) के जरिए लागू किया जाएगा।

बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक मेट्रो – जल्द आएगा ग्रीन सिग्नल!

आपको बता दें कि इसके साथ ही दूसरी बड़ी योजना बोटेनिकल गार्डन से नोएडा सेक्टर-142 तक की है, जिसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पहले ही यूपी कैबिनेट से मंजूर हो चुकी है और अब केंद्र से अंतिम मंजूरी का इंतजार है। इसके बारे में निम्नलिखित जानकारी सामने आई है।

● लंबाई: 11.56 किमी
लागत: ₹2254.35 करोड़
निर्माण समय: 5 साल
दैनिक यात्री अनुमान: 1 से 1.25 लाख

● स्टेशन: 
बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, पंचशील बालक इंटर कॉलेज, और आखिरी में सेक्टर-142 (जो पहले से तैयार है)।

क्यों है यह मेट्रो विस्तार बेहद अहम?

गौरतलब है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लाखों लोग हर दिन अप-डाउन करते हैं। बोडाकी में MMTH बनने से यह NCR का नया ट्रांजिट हब बनेगा। रियल एस्टेट और बिजनेस सेक्टर को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा। वहीं सेक्टर-142 लिंक से नोएडा के रिहायशी और ऑफिस क्षेत्रों को डायरेक्ट कनेक्टिविटी मिलेगी। ऐसे में अब सवाल ये हैं कि क्या यह मेट्रो विस्तार जाम और प्रदूषण से निजात दिलाएगा? क्या नोएडा अब दिल्ली को टक्कर दे पाएगा?

फिलहाल इतना तय है कि नोएडा मेट्रो की यह ग्रीन सिग्नल यात्रा, पूरे NCR को नई रफ्तार देने जा रही है। जिससे मेट्रो की रफ़्तार बढ़ेगी ही साथ ही शहर के आम लोगों की ज़िंदगी मे भी बड़े बदलाव होंगे।

अन्य खबरे