नोएडा से ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे तक बनेगा नया एलिवेटेड एक्सप्रेसवे!: गडकरी ने दी इन 3 परियोजनाओं को मंजूरी?
नोएडा से ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे तक बनेगा नया एलिवेटेड एक्सप्रेसवे!

नोएडा : नोएडा के ट्रैफिक से परेशान लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। अब नोएडा से ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे तक एक नया एलिवेटेड एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। यह हाईटेक कॉरिडोर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर यमुना के किनारे पुश्ता रोड पर बनेगा। इसकी सैद्धांतिक मंजूरी खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दे दी है। यह प्रस्ताव स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" कार्यक्रम के दौरान गडकरी के सामने रखा था, जिसे तुरंत हरी झंडी मिल गई। यह परियोजना एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के तहत बनेगी और नोएडा के बढ़ते ट्रैफिक बोझ को हल करने में गेमचेंजर साबित हो सकती है।

क्या होगा इस नए एक्सप्रेसवे में?
आपको बता दें कि इस एलिवेटेड एक्सप्रेस वे की शुरुआत नोएडा सेक्टर-15A के पास DND फ्लाईवे से होगा और इसका अंत परी चौक होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी की जाएगी। इसका रूट पुश्ता रोड (जो फिलहाल सिंचाई विभाग के अधीन है) है। प्रस्ताव यह है कि इस पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा जो ट्रैफिक लोड को डायवर्ट करेगा। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा ली नोएडा से ग्रेटर नोएडा, जेवर एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेसवे तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी, इससे जाम-मुक्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।

ट्रैफिक के आंकड़े बता रहे थे ज़रूरत :        

आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 1 लाख से ज्यादा वाहन रोज चल रहे हैं। वहीं जेवर एयरपोर्ट चालू होने के बाद ये संख्या 3 से 4 लाख तक पहुंच सकती है। गडकरी ने माना कि यदि सिंचाई विभाग अनुमति देता है, तो यह प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ेगा यमुना एक्सप्रेसवे :

गौरतलब है कि एक और बड़ी घोषणा करते हुए सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि दनकौर के पास जहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे के ऊपर से गुजरता है, वहां इंटरचेंज बनाया जाना चाहिए। अभी आगरा-मथुरा से आने वाले वाहनों को परी चौक तक जाना पड़ता है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है। गडकरी ने इसपर भी सहमति देते हुए कहा, "एनएचएआई इस इंटरचेंज को तुरंत प्राथमिकता पर लेगा।"

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज को मिलेगा वर्ल्ड क्लास टच :

विदित है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को भी अब आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंटरचेंज मिलेगा। गडकरी ने कहा कि "देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर का अनुभव देना हमारा लक्ष्य है।"

अंतरराष्ट्रीय स्तर के बनेंगे रोड :

गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए अब एक नया एक्सप्रेसवे, बेहतर इंटरचेंज, और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सड़क सुविधाएं जल्द शुरू होंगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने तीनों प्रस्तावों पर मंजूरी दे दी है, जिससे नोएडा का कनेक्टिविटी नेटवर्क और मजबूत होगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र का भविष्य अब तेज रफ्तार और जाम मुक्त सफर की ओर बढ़ चला है।
नए एलिवेटेड एक्सप्रेसवे, इंटरचेंज और वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ, नोएडा जल्द ही दिल्ली-NCR का सबसे हाईटेक और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर वाला क्षेत्र बन सकता है।

अन्य खबरे