नई दिल्ली : देशभर के करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने किराया बढ़ाने का फैसला कर लिया है, जिसके बाद अब जनरल, मेल/एक्सप्रेस और AC कोचों में सफर करना पहले से महंगा हो जाएगा। नए किराए 26 दिसंबर 2025 से लागू होंगे। सबसे अहम बात है कि लोकल ट्रेन और MST (मासिक सीजन टिकट) के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
क्या-क्या हुआ महंगा? कैटेगरीवार पूरी लिस्ट
जनरल डिब्बा (Unreserved Class)
आपको बता दें कि 215 किमी से अधिक की यात्रा पर 1 पैसा प्रति किमी किराया बढ़ेगा यानी 300 किमी यात्रा पर सिर्फ 3 रुपये ज्यादा होगा।
मेल/एक्सप्रेस (Non-AC Coaches)
गौरतलब है कि मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 2 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है। यानी 500 किमी की नॉन-AC यात्रा में कुल 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
AC कोच (AC Chair Car / AC Sleeper / AC 3E)
विदित है कि AC कोच में 2 पैसा प्रति किमी किराया बढ़ाया गया है। यानी 1000 किमी की AC यात्रा पर 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
किन टिकटों पर बढ़ोतरी नहीं?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने राहत देते हुए बताया कि लोकल ट्रेन, सबअर्बन रूट और मासिक सीजन टिकट (MST) इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेलवे ने किराया क्यों बढ़ाया? 5 बड़ी वजहें
रेलवे के अनुसार:
10 साल में रेल नेटवर्क दोगुना हुआ:
पिछले 10 साल में ऑपरेशन खर्च बढ़ा। ट्रेनों और रूटों का विस्तार हुआ। नई लाइनों का निर्माण के साथ हाई-स्पीड ऑपरेशन चलाये गए।
सुरक्षा पर भारी खर्च
गौरतलब है कि कवच सुरक्षा प्रणाली, आधुनिक सिग्नलिंग और ट्रैक मॉडर्नाइजेशन खर्च को बढ़ा दिया है।
कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी और भत्ते
आपको बता दें कि मैनपावर खर्च 1.15 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है।
पेंशन पर बोझ
विदित है कि पेंशन खर्चबढ़कर 60,000 करोड़ रुपये सालाना हो गया है।
कुल ऑपरेशनल खर्च बढ़कर 2.63 लाख करोड़
गौरतलब है कि कुल ऑपरेशनल खर्च बढ़कर 2.63 लाख करोड़ हो गया है। ये खर्च पूरे करना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
रेलवे का तर्क: “बहुत कम बढ़ोतरी, यात्रियों पर बोझ नहीं”
रेल मंत्रालय ने कहा कि “सुरक्षा और संचालन क्षमता बढ़ाने के लिए मामूली बढ़ोतरी की गई है। केवल कुछ पैसे प्रति किलोमीटर का असर पड़ेगा।” रेलवे का दावा है कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फ्रेट नेटवर्क बना रहा है। त्योहारों में 12,000+ ट्रेनों का संचालन, सुरक्षा मानकों में ऐतिहासिक सुधार खर्चों में बढ़ोतरी किये हैं।
आपकी जेब पर असल में कितना असर?
जनरल: 215 किमी पर सिर्फ ₹2 से ₹3
एक्सप्रेस नॉन-AC: 500 किमी पर ₹10
AC: 1000 किमी पर ₹20
यानी बढ़ोतरी छोटी है, पर हर सफर थोड़ा महंगा होगा।