शिक्षा: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानि CISCE के द्वारा आज 10वीं तथा 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं और इस बार भी बोर्ड परीक्षा परिणाम में लड़कियों के द्वारा बाजी मारी गई है। हालांकि अभी टॉपर्स की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन आप CISCE की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर जाकर ICSC 10वीं तथा ISC 12वीं के परिणाम देख सकते हैं।
आखिर कितने प्रतिशत रहा 10वीं तथा 12वीं का पासिंग स्कोर?
आपको बता दें कि 10वीं कक्षा का पासिंग स्कोर 99.09 फीसदी रहा है, जबकि 12वीं कक्षा का पासिंग स्कोर करीब 99.02 फीसदी रहा। वहीं कक्षा दसवीं में कुल 252557 छात्रों के द्वारा इस साल परीक्षा दी गई थी।
जिसमें से 53.33 फीसदी लड़के तथा कुल 46.67 फीसदी लड़कियां थीं। जबकि कक्षा 12वीं के लिए कुल 99551 छात्रों के द्वारा परीक्षा दी गई थी। जिसमें 52.58 फीसदी लड़के तथा 47.42 लड़कियां शामिल थीं।
एक बार फिर लड़कियों ने लहराया परचम:
ग़ौरतलब है कि 10वीं कक्षा में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लगभग 99.37 रहा और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 98.84 रहा है। इसी प्रकार जबकि 12वीं कक्षा में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 99.45 रहा तथा लड़कों का पासिंग प्रतिशत 98.64 रहा। इस प्रकार दोनों ही कक्षाओं में पासिंग प्रतिशत के अनुसार लड़कियां लड़कों से आगे रहीं।
यहां चेक करें 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम:
यहां हम आपको कुछ लिंक उपलब्ध करा रहे हैं जिनके माध्यम से दिल्ली-एनसीआर तथा उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड, हरियाणा एवं पंजाब का 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं।
1)इस लिंक पर क्लिक करके आप दिल्ली-एनसीआर के आईसीएससी (ICSC) 10वीं तथा आईएससी (ISC) 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं:
https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:1e9f6316-e1bb-48aa-96d0-e14fd4831723
2)इस लिंक पर क्लिक करके आप उत्तर प्रदेश के आईसीएससी (ICSC) 10वीं तथा आईएससी (ISC) 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं:
https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:48099b4e-e8c1-4026-81e1-66e59bba2eb9
3)इस लिंक पर क्लिक करके आप उत्तराखंड के आईसीएससी (ICSC) 10वीं तथा आईएससी (ISC) 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं:
https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:f48208ee-4025-43f6-a1f3-d663ee38bbc1
4)इस लिंक पर क्लिक करके आप हरियाणा के आईसीएससी (ICSC) 10वीं तथा आईएससी (ISC) 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं:
https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:badffe84-97ad-4210-9b2d-863c846130ab
5)इस लिंक पर क्लिक करके आप पंजाब के आईसीएससी (ICSC) 10वीं तथा आईएससी (ISC) 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं:
https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:d9ef3814-4a3e-4f8e-a77a-8c357f347c24
ICSE Board Result 2025: यहां से डायरेक्ट लिंक पर जाकर चेक करें रिजल्ट:
गौरतलब है कि सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट यानि results.cisce.org पर आईएससी 12वीं के परिणाम 2025 तथा आईसीएसई 10वीं के परिणाम 2025 घोषित कर दिए गए है। अतः यहां से आप कक्षा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए सभी उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता भी होगी।
अभ्यर्थी ऐसे चेक कर सकते हैं अपना परिणाम:
1)सबसे पहले उम्मीदवार को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानि cisce.org पर जाना होगा।
2)उसके बाद अभ्यर्थी को जिस भी क्लास का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना होगा।
3)फिर दिए गए कॉलम में अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
4)जिसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
5)इस प्रकार सभी छात्र अपना परिणाम चेक करने के पश्चात अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।