नोएडा में एयरपोर्ट की ज़मीन पर रातों-रात कब्ज़ा!: 90 लोगों पर FIR, नोटिस के बाद भी चल रहा था अवैध निर्माण...जानें आगे क्या होगी कार्रवाई?
नोएडा में एयरपोर्ट की ज़मीन पर रातों-रात कब्ज़ा!

ग्रेटर नोएडा/जेवर : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा और हाई-प्रोफ़ाइल प्रोजेक्ट है, जल्द ही इसका उद्घाटन होने जा रहा है लेकिन इसी एयरपोर्ट की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ों का खेल तेजी से जारी था। बार-बार चेतावनियों के बाद भी काम न रोकने पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कहाँ हो रहा था अवैध निर्माण :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये अवैध निर्माण नगला हुकुम सिंह, रन्हेरा, कुरैवा और करौली बांगर समेत कई गांवों की उस सरकारी जमीन पर किए जा रहे थे, जिसे एयरपोर्ट के फेज-2 के लिए अधिग्रहित किया गया है। क्षेत्रीय लेखपाल के शिकायत करने पर यह कार्रवाई शुरू की गई है।

नोटिस पे नोटिस… फिर भी नहीं रुके निर्माण!

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने बताया कि अधिग्रहण के बाद किसी भी तरह के निर्माण पर साफ रोक थी, गांव वालों को लिखित नोटिस भी दे दिए गए थे। इसके बावजूद रातों में दीवारें उठीं और छतें डाली जाती रहीं। शिकायतकर्ता क्षेत्रीय लेखपाल ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ अवैध कब्ज़ा नहीं शासन की छवि को चोट पहुंचाने की सुनियोजित कोशिश है।

“सरकारी ज़मीन है… तो क्या हुआ?”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्थानीय स्तर पर यह भी चर्चा है कि कुछ लोग यह मानकर कब्ज़ा कर रहे थे कि "जो बन गया, वो हमारा” लेकिन प्रशासन का रुख अब बेहद सख्त हो चुका है, ज़मीन सरकारी है तो कब्ज़ा भी सरकार ही छुड़ाएगी।

अब क्या होगा आगे?

विदित है कि FIR दर्ज होने के बाद पुलिस लिस्टेड सभी 90 आरोपियों की जांच कर रही है। प्रशासन ने दो टूक कहा कि अब किसी भी कीमत पर निर्माण नहीं जारी रहने दिया जाएगा। ज़रूरत पड़ने पर बलपूर्वक कार्रवाई भी होगी। किसी अवैध कब्जेधारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

"एयरपोर्ट परियोजना पर नहीं लगाने देंगे अवैध कब्ज़े की मार” :

अधिकारियों का साफ कहना है कि यह परियोजना न सिर्फ यूपी बल्कि देश का गर्व है। इसीलिए किसी भी अवैध कब्ज़े को अब जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जांच अभी जारी है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह कार्रवाई और बड़ी हो सकती है। प्रशासन का रुख देखकर साफ लग रहा है कि एयरपोर्ट की चमचमाती उड़ान को अवैध निर्माण की दीवार रोक नहीं पाएगी।

अन्य खबरे