उन्नाव/लखनऊ : सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स, दुबई में क्रूज पर हुई भव्य शादी और देखते ही देखते 25 साल के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ED के शिकंजे में आ गए।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने उनके घरों पर 12 घंटे की छापेमारी कर लैंबॉर्गिनी, BMW, मर्सिडीज और थार सहित लगभग 10 करोड़ रुपए की लग्जरी कारें जब्त कर ली हैं। साथ ही परिवार के सभी बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं।
22 नवम्बर को दुबई में हुई भव्य शादी :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 नवंबर को दुबई में उनकी हाई-प्रोफाइल शादी के बाद से ही एजेंसियों की नजर उन पर थी। शादी में 100 से अधिक लोगों को दुबई ले जाया गया पूरा खर्च अनुराग ने उठाया। इसके बाद अचानक उनकी लाइफस्टाइल सुर्खियों में आई और मामला ED तक पहुँचा।
कैसे फंसा यूट्यूबर ED के रडार पर?
गौरतलब है कि ED को शुरुआती जांच में तीन बड़े एंगल मिले:
क्रिकेट सट्टेबाजी
हवाला नेटवर्क के जरिए मनी फ्लो
‘टिपिंग’ और फैंटेसी-गेमिंग ऐप्स से असामान्य कमाई
एजेंसी को शक है कि भारी रकम को भारत से बाहर अवैध चैनलों से भेजा गया और फिर वैध दिखाकर वापसी की गई।
9 ठिकानों पर छापा; क्या-क्या मिला?
आपको बता दें कि बुधवार सुबह 7 बजे ED के 16 अधिकारी 5 गाड़ियों में उन्नाव और लखनऊ पहुँचे छापेमारी में 12 घंटे की तलाशी ली गयी जिस दौरान बैंक लेनदेन के रिकॉर्ड जब्त किये गए। दुबई की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, हार्ड डिस्क, मोबाइल जब्त किये गए। इसके साथ ही जमीन और फ्लैट खरीद के दस्तावेज मिले। अनुराग घर पर मौजूद नहीं था। ED उसके विदेश में खर्च और संपत्तियों की ‘कुंडली’ खंगाल रही है।
अनुराग का तंज; “जिन्हें टैक्स दिया, वही आज तलवार लेकर खड़े”
विदित है कि इंस्टाग्राम स्टोरी में अनुराग ने लिखा कि “उन लोगों को मैंने इतना टैक्स दिया और आज वही मेरे खिलाफ भाले-तलवार लेकर खड़े हैं। सफर आसान नहीं था करोड़ों ने हाथ खींचे, यह दर्द कैसे समझाऊं?” उसने किसी एजेंसी का नाम नहीं लिया, पर इशारा साफ था।
कौन है अनुराग द्विवेदी? कैसे बना करोड़पति?
गौरतलब है कि अनुराग द्विवेदी उन्नाव का रहने वाला है। वह 7 साल पहले दिल्ली गया। फैंटेसी क्रिकेट (Dream-11 आदि) का यूट्यूबर बना और प्रमोशनल कोड और रेफरल लिंक से भारी कमाई की। वह खुद ‘Grozon’ ऑनलाइन बेटिंग एप चलाता था। उसके 7 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर है। इसके साथ ही 2.4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है। 2024 में लखनऊ में किया गया उसका मीट-अप “तू कर लेगा” 500+ युवाओं को आकर्षित कर चुका है।
साइकिल से दुबई तक; लाइफस्टाइल ने चौंकाया :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कभी गांव में साइकिल से घूमने वाला अनुराग, आज दुबई में लग्जरी प्रॉपर्टी, 10+ करोड़ की सुपर कारें, 100 रिश्तेदारों की दुबई ट्रिप का पूरा खर्च, लखनऊ की गोल्फ सिटी में लग्जरी फ्लैट औऱ विदेशों में निवेश कर रहा। यही अचानक उछाल ED को संदिग्ध लगा।
ED की 3 दिशा में जांच :
क्या पैसा सट्टा/टिपिंग नेटवर्क से आया?
क्या अवैध कमाई हवाला से विदेश भेजी गई और ‘साफ’ करके वापस लाई गई?
क्या इसमें अन्य लोग, एजेंट या विदेशी नेटवर्क जुड़े हैं?
अनुराग के करीबी, दोस्त और कारोबारी पार्टनर भी रडार पर हैं।
पिछले साल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी मिली थी धमकी
2024 में अनुराग से गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। धमकी के बाद उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, लेकिन बाद में डिलीट कर दिया। दिसंबर 2025 में उसकी THAR से जुड़े युवकों पर मारपीट के गंभीर आरोप भी लगे।
अब सबसे बड़ा सवाल; क्या होगा आगे?
ED जल्द ही अनुराग को समन भेज सकती है साथ ही विदेश में उसकी प्रॉपर्टी अटैच कर सकती है और हवाला और सट्टेबाजी नेटवर्क का पर्दाफाश कर सकती है। यह साफ है कि यूट्यूबर की कमाई का ‘काला-सफेद’ हिसाब अभी जांच के दायरे में है।
सोशल मीडिया स्टार पर सबसे बड़ी कार्रवाई की कहानी अभी बाकी है। कभी संघर्ष में डूबा एक गांव का लड़का अब करोड़ों की संपत्ति, दुबई में शादी और उससे भी बड़ा सवाल कि यह अकूत दौलत आई कहाँ से? ED की जांच जारी है, और आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।