लखनऊ : ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब आधार बनवाने या अपडेट कराने के लिए गांव के लोगों को दूर शहर या ब्लॉक मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। न ही घंटों लंबी कतारों में खड़ा होना होगा। प्रदेश सरकार पहले चरण में 1000 ग्राम पंचायतों में आधार सेवा केंद्र खोलने जा रही है, जहां ग्रामीण अपने सभी आधार से जुड़े काम गांव में ही, आसानी से करा सकेंगे।
घर के पास मिलेगी आधार सेवा :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की योजना के अनुसार सबको घर के पास आधार सेवा देना उनको दूर जाके लम्बी लाइनों में लगने से रोकेगा।
इन आधार सेवा केंद्रों पर -
नया आधार बनवाना
नाम, पता, जन्मतिथि में सुधार
मोबाइल नंबर अपडेट
बायोमेट्रिक अपडेट
जैसे सभी जरूरी काम किए जा सकेंगे। इसके लिए पंचायतों में जरूरी मशीनें और तकनीकी उपकरण लगने शुरू हो चुके हैं और जल्द ही सेवाएं चालू कर दी जाएंगी।
पंचायत सहायक संभालेंगे जिम्मेदारी :
गौरतलब है कि पंचायतीराज विभाग के अनुसार, इन केंद्रों का संचालन ग्राम पंचायत सहायक करेंगे। इससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर सुविधा मिलने के साथ साथ पंचायत सहायकों को स्थायी और सम्मानजनक रोजगार मिलेगा और कामकाज पूरी तरह अधिकृत और पारदर्शी रहेगा।
UIDAI से मिली हरी झंडी :
विदित है कि इस योजना को वैधानिक और सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पंचायतीराज विभाग को रजिस्ट्रार ID और इंपैनलमेंट एजेंसी ID जारी कर दी है। यानी अब ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाला आधार कार्य पूरी तरह अधिकृत होगा।
क्यों जरूरी थी यह पहल?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार अनिवार्य है। लेकिन आधार अपडेट न होने से, बायोमेट्रिक फेल होने से या दस्तावेजों में गड़बड़ी के कारण कई बार जरूरतमंद लोग योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। उन्हें ब्लॉक, तहसील और जिला कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब यह परेशानी गांव में ही खत्म हो जाएगी।
पायलट प्रोजेक्ट से पूरे प्रदेश तक :
गौरतलब है कि सरकार इस योजना को पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1000 ग्राम पंचायतों में लागू कर रही है। इसके सफल होने के बाद प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में आधार सेवा केंद्र खोले जाएंगे। जिससे आधार से जुड़े काम चंद मिनटों में पूरे हो सकेंगे।
ग्रामीणों के लिए क्या बदलेगा?
गौरतलब है कि सरकार के इस कदम से ग्रमीणों के लिए निम्नलिखित फायदे होंगे
●समय और पैसे की बचत
●सरकारी योजनाओं का लाभ बिना रुकावट
●बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों को बड़ी राहत
●गांव में ही डिजिटल सेवाओं की उपलब्धता
यह सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की बड़ी पहल है। आधार अब गांव के दरवाजे तक पहुंचेगा और इसके साथ अधिकार, सुविधा और सम्मान भी पहुचेगा।