जानें हरियाणा DGP ने क्यों हटाई 72 VIP नेताओं की सुरक्षा!: चौटाला बोले; “तानाशाह बन बैठे हैं OP सिंह, राज्य को विनाश की ओर? जानें क्या हैं पूरा मामला
जानें हरियाणा DGP ने क्यों हटाई 72 VIP नेताओं की सुरक्षा!

हरियाणा : प्रदेश की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया, जब राज्य के DGP ओपी सिंह ने अचानक 72 VIP लोगों की सुरक्षा वापस लेने का आदेश जारी कर दिया। X पर पोस्ट कर उन्होंने साफ कहा कि “अब सुरक्षा सिर्फ उन्हीं को, जिन्हें असल खतरा है।” इसी के साथ 200 से ज्यादा PSO की तैनाती भी वापस ले ली गई। लेकिन यह फैसला जहां पुलिस इसे ‘खतरे की नई समीक्षा’ बता रही है, वहीं राजनीतिक गलियारों में इसे ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’ बताया जाने लगा है।

जेजेपी भड़की; “DGP तानाशाह है… BJP का एजेंट नहीं, जनता का नौकर बने!”

आपको बता दें कि जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने गुरुवार को DGP पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “ओपी सिंह नौकर होकर बॉस बन गए हैं… तानाशाहों की तरह फैसले ले रहे हैं। नायब सैनी समझ लें, यह आदमी विनाश काल की राह पर है…” दिग्विजय चौटाला ने चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं लेकिन “सरकार जनता को सुरक्षा दे, हमें नहीं।”

सिक्योरिटी हटने से पहले क्या हुआ था?

दुष्यंत बनाम DGP का ‘थार विवाद’

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से DGP और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच तनाव खुलकर सामने आया था। DGP ने बयान दिया था कि “थार- और बुलेट चलाने वालों का दिमाग घुमा होता है।” इसके जवाब में दुष्यंत ने जींद रैली में महिला से थार चलवाकर एंट्री ली और सीधे DGP पर निशाना साध दिया। इसके बाद अचानक जेजेपी नेताओं और करीबियों की सुरक्षा हटाई जाने लगी। इसमें शामिल हैं —
●दिग्विजय चौटाला
●देवेंद्र कादियान
●पूर्व ADGP परमजीत अहलावत
●सिंगर राहुल फाजिलपुरिया (जिन पर कुछ महीने पहले हमला हुआ था)

कौन-कौन से VIP हुए ‘सिक्योरिटी-फ्री’?

गौरतलब है कि पुलिस के मुताबिक जिलेवार समीक्षा के बाद सुरक्षा हटाई गई:

फरीदाबाद – 13 लोग
पलवल – 13
अंबाला – 8
करनाल – 8
झज्जर – 9
गुरुग्राम – 6

कुल 201 PSO वापस बुला लिए गए हैं।

अब किन बड़े नेताओं के पास सुरक्षा रहेगी?

विदित है कि राज्य की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर -

Z+ कैटेगरी सुरक्षा
●CM नायब सैनी
●पूर्व CM मनोहर लाल
●पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

Y+ कैटेगरी
●INLD नेता अभय चौटाला

Y कैटेगरी
●दुष्यंत चौटाला

Z कैटेगरी
●CBI जज जगदीप सिंह
●जिला जज आरके सोंधी
●भाजपा प्रभारी बिप्लव देव

क्या यह सुरक्षा समीक्षा है; या राजनीतिक स्क्रिप्ट?

आपको बता दें कि विश्लेषकों का कहना है—
●जेजेपी की बड़ी जींद रैली
●दुष्यंत बनाम DGP विवाद
●BJP-JJP दरार

इन सबके बीच सुरक्षा हटाने का फैसला ‘संदेश देने वाली कार्रवाई’ माना जा रहा है।

राजनीतिक संग्राम अभी खत्म नहीं; बढ़ेगा तनाव :

हरियाणा में चुनावी मौसम करीब है, गठबंधन पहले ही टूट चुका है, और अब VIP सुरक्षा पर यह "बड़ा एक्शन" राजनीति को और गरमाने वाला है। जेजेपी मुकाबले के मोड में है। BJP इसे “सुरक्षा की समीक्षा” बता रही है। लेकिन जनता पूछ रही है कि क्या ये सुरक्षा व्यवस्था है या राजनीति का नया खेल जारी है।

अन्य खबरे