पाकिस्तानी सेना में बगावत के आसार, आर्मी अफसरों के ताबड़तोड़ इस्तीफे से हिल गया पाकिस्तान!: वहीं फ्रांस से 63 हजार करोड़ के राफेल सौदे ने भी उड़ाई पाकिस्तान की नींद?
पाकिस्तानी सेना में बगावत के आसार, आर्मी अफसरों के ताबड़तोड़ इस्तीफे से हिल गया पाकिस्तान!

नई दिल्ली/इस्लामाबाद : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक तरफ पाकिस्तान की सेना में बगावत के हालात बन गए हैं, तो दूसरी तरफ भारत ने फ्रांस के साथ 63 हजार करोड़ रुपये का ऐतिहासिक रक्षा सौदा कर अपनी सैन्य ताकत को कई गुना बढ़ा लिया है। सोमवार को भारत ने फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन से 26 अत्याधुनिक राफेल मरीन लड़ाकू विमानों की डील पर अंतिम मुहर लगा दी। इसी बीच पाकिस्तान की सेना में इस्तीफों की सुनामी आ गई है, जिससे सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर की कुर्सी डगमगाने लगी है।

इस्तीफों से चरमराई पाकिस्तानी फौज!

गौरतलब है कि, सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के लगभग 100 कमांडर और 500 के करीब सैनिकों ने ताबड़तोड़ इस्तीफा देकर सैन्य मुख्यालय को चौंका दिया है। 11वीं कोर के शीर्ष कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उमर अहमद बुखारी ने इसे सेना के लिए अभूतपूर्व संकट करार दिया है। अफसरों में मनमाने ट्रांसफर-पोस्टिंग, भाई-भतीजावाद, समय पर वेतन न मिलना और लगातार बदलते आदेशों को लेकर गहरी नाराजगी है। सैनिकों पर पारिवारिक दबाव भी बढ़ता जा रहा है, क्योंकि आए दिन बदलती तैनाती से उनका निजी जीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

भारत का करारा जवाब: समुद्र से प्रहार को तैयार राफेल मरीन!

आपको बता दें कि भारत ने अपनी सैन्य ताकत को और मजबूत करने के लिए फ्रांस से 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदने का ऐलान कर पाकिस्तान को बड़ा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) से स्वीकृति के बाद इस डील पर आधिकारिक हस्ताक्षर किए गए। डील के तहत 22 सिंगल सीटर और 4 ट्विन सीटर राफेल मरीन विमान भारत को मिलेंगे, जो सीधे विमानवाहक पोत INS विक्रांत से संचालित होंगे। इस सौदे में जेट विमानों के साथ हथियार प्रणाली, कलपुर्जे, लॉजिस्टिक सहायता और भारतीय नौसेना के लिए विशेष प्रशिक्षण पैकेज भी शामिल है।

राफेल मरीन की धाक से थर्राया पाकिस्तान!

आपको बता दे कि राफेल मरीन की क्षमताएं पाकिस्तान और चीन के विमानों को पीछे छोड़ती हैं। यह विमान एक मिनट में 18 हजार मीटर की ऊंचाई तक पहुंच सकता है और अपनी उड़ान क्षेत्र से 3700 किलोमीटर दूर तक सटीक हमला कर सकता है। इसका स्टील्थ फीचर दुश्मन के राडार से बच निकलने में सक्षम बनाता है। विशेष रूप से समुद्री अभियानों के लिए तैयार किया गया यह विमान बेहद ठंडे हिमालयी इलाकों में भी आसानी से उड़ान भर सकता है। वहीं इसकी मुड़ने वाली विंग्स इसे विमानवाहक पोतों पर उतरने के लिए आदर्श बनाती हैं।

भारत की बढ़ेगी ताकत

जहां एक ओर पाकिस्तान की सेना में असंतोष और अव्यवस्था का माहौल है, वहीं भारत ने समुद्र, आकाश और जमीन पर अपनी पकड़ और ताकत को और मजबूत कर लिया है। भारतीय वायुसेना पहले से ही 36 राफेल जेट ऑपरेट कर रही है, और अब इन 26 नए राफेल मरीन के आने से भारत की 4.5 जेनरेशन फाइटर क्षमता दुनिया की बड़ी सैन्य ताकतों के बराबर खड़ी हो जाएगी। पाकिस्तान के एफ-16 और चीन के जे-20 जैसे विमान भी भारत के नए राफेल मरीन के सामने टिकते नजर नहीं आते।

पाकिस्तान अब बड़े संकट की ओर ?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई की आशंका से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। बगावती सुरों के बीच पाकिस्तानी सेना का मनोबल तेजी से गिर रहा है और सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर की नेतृत्व क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अमेरिका जैसे देश भी मुनीर को नापसंद करते हैं, जिससे उनकी स्थिति और कमजोर हो गई है। ऐसे में यदि भारत किसी भी स्तर पर सैन्य प्रतिक्रिया करता है, तो पाकिस्तान अंदर और बाहर दोनों मोर्चों पर गहरे संकट में फंस सकता है।

भारत अपनी रक्षा को है तैयार

भारत ने अपने राफेल मरीन जेट्स के जरिए साफ संदेश दे दिया है — देश की रक्षा के लिए अब हम हर मोर्चे पर तैयार हैं। जबकि पाकिस्तान अपनी ही फौज के भीतर गहराते असंतोष से जूझ रहा है। एक ओर भारतीय आसमान में राफेल की गड़गड़ाहट गूंजने लगी है, तो दूसरी ओर पाकिस्तान की फौज में बगावत की आग सुलग रही है। आने वाले दिनों में हालात और भी खराब हो सकते हैं।

अन्य खबरे