17 यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध के बाद भारत की एक और बड़ी कार्रवाई!: किया पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का X अकाउंट बैन वही पाक ने भी मंत्रियों से बड़बोले बयान देने से किया मना और?
17 यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध के बाद भारत की एक और बड़ी कार्रवाई!

नई दिल्ली: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पश्चात भारत लगातार पाकिस्तान खिलाफ अपना मोर्चा खोले हुए है। इसी क्रम में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का 'एक्स' अकाउंट भी अब भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पश्चात से ख्वाजा लगातार जहर उगल रहे थे। वह भारत के खिलाफ भी लगातार अनरगल बयानबाजी कर रहे थे। 

भारत जल्द ही कर सकता है पाकिस्तान पर हमला: ख्वाजा आसिफ

आपको बता दें कि ख्वाजा आसिफ के द्वारा भारत के पाकिस्तान पर सैन्य हमले के डर को भी कबूल किया गया था। वहीं आसिफ के द्वारा बीते सोमवार को यह कहा गया था कि भारत की तरफ से हमला लगभग तय है और यह बेहद करीब है। साथ ही भारत के हमले के खतरे को देखते हुए ख्वाजा आसिफ के द्वारा कहा गया था कि 'हमने अपने सुरक्षाबलों को बेहद मजबूत करना शुरू कर दिया है, क्योंकि भारत की तरफ से मानो हमला निश्चित ही है। इन हालात में कुछ कूटनीतिक फैसले लेने होंगे तथा हमारे द्वारा लगातार फैसले लिए जा रहे हैं।'

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में भी लगाई पाकिस्तान की जमकर क्लास:

आपको बता दें कि इस बीच भारत के द्वारा संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई गई है। दरअसल ख्वाजा के द्वारा हाल ही में आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने तथा उन्हें धन मुहैया कराने की बात कबूल की गई थी। उन्होंने हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार में यह स्वीकार किया था कि उनके मुल्क के द्वारा वर्षों से आतंकवाद का समर्थन किया गया है। 

भारत के द्वारा इसे लेकर ही पड़ोसी मुल्क से कड़े सवाल किए गए और उसका वैश्विक मंच पर भी नापाक चेहरा उजागर किया गया। संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल के द्वारा यह कहा गया कि यह कबूलनामा हमें चौंकाने वाला नहीं था। इसने एक बार फिर पाकिस्तान को एक दुष्ट देश के रूप में उजागर कर दिया है। एक ऐसा मुल्क, जो वैश्विक आतंकवाद को लगातार बढ़ावा दे रहा है।

भारत ने 63 मिलियन सब्सक्राइबर वाले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध:

इससे पहले बीते दिन भड़काऊ तथा संवेदनशील सांप्रदायिक सामग्री फैलाने के लिए भारत के द्वारा कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर कड़ी कार्रवाई की गई थी। भारत के द्वारा कुल 63 मिलियन सब्सक्राइबर वाले करीब 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। वहीं जिन चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया, उनमें से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का भी यूट्यूब चैनल शामिल है। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिशों के पश्चात ही इन यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया था।

जानते हैं कि आखिर किन-किन पर हुई है कार्रवाई?

गौरतलब है कि प्रतिबंधित किए गए प्लेटफॉर्म में समाचार आउटलेट डॉन तथा समा टीवी समेत एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, जियो न्यूज तथा सुनो न्यूज के यूट्यूब चैनल शामिल हैं। इसके साथ ही पत्रकार इरशाद भट्टी, अस्मा शिराजी, उमर चीमा तथा मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनल को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रतिबंधित किए गए अन्य हैंडल में से द पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्ट्स, उजैर क्रिकेट तथा रजी नामा भी शामिल हैं। 

आखिर क्यों की गई यह कार्रवाई?

दरअसल सूत्रों के मुताबिक, ऐसे सभी यूट्यूब चैनल पहलगाम हमले के मद्देनजर पाकिस्तान से बेहद तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत, उसकी सेना एवं सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ एवं संवेदनशील सामग्री, झूठे-भ्रामक बयान तथा गलत सूचना प्रसारित कर रहे थे। आपको बता दें कि आतंकी हमले में 25 पर्यटकों तथा एक कश्मीरी को आतंकवादियों के द्वारा निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया था।

बीबीसी को पत्र लिखकर भारत के द्वारा जताई गई आपत्ति:

आपको बता दें कि इस बीच भारत के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले पर बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी बेहद कड़ी आपत्ति जताई गई है। रिपोर्टिंग के दृष्टिकोण को लेकर नाराज केंद्र सरकार के द्वारा बीबीसी इंडिया की प्रमुख जैकी मार्टिन को भी पत्र लिखा गया है। पत्र में यह स्पष्ट रूप से लिख गया है कि रिपोर्टिंग घटना की गंभीरता तथा आतंकवाद की वास्तविकता को कमतर दर्शाती है।

पाकिस्तान सरकार ने मंत्रियों से असभ्य बयान देने से बचने के लिए कहा:

गौरतलब है कि सीएनन न्यूज 18 की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह बताया गया है कि पाकिस्तान सरकार के द्वारा मंत्रियों से असभ्य बयान देने से बचने के लिए भी कहा गया है। सूत्रों के द्वारा चैनल को यह बताया गया है कि पाकिस्तान असभ्य बयानों के चलते अब तनाव बढ़ाना नहीं चाहता है। पाकिस्तान को यह चिंता है कि पहले से ही आर्थिक रूप से लगातार संघर्ष कर रहे मुल्क के लिए नई स्थिति का बिगड़ना अच्छा नहीं है।

पाकिस्तान ने एक्टिव किए अपने रडार सिस्टम:

आपको बता दें कि इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों के द्वारा यह बताया गया है कि पाकिस्तान एयर स्ट्राइक के खतरे को भांपने के लिए अब सियालकोट सेक्टर में रडार सिस्टम लगाने के लिए आगे बढ़ा रहा है। इसके अतिरिक्त पाकिस्तान सेना फिरोजपुर सेक्टर के सामने के क्षेत्रों में भी लगातार अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है।दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के द्वारा सीमा से महज 58 किमी की दूरी पर एक छोर कैंट पर टीपीएस-77 रडार तैनात किया गया है। इसमें खास बात यह है कि टीपीएस-77 मल्टी रोल रडार एयर ट्रैफिक पर नजर रखने के साथ ही कई अहम भूमिका भी निभाता है।

अन्य खबरे