बॉलीवुड/मनोरंजन : 70 साल की उम्र में भी वही आवाज वही मासूमियत, वही मिठास और वही जादू। लेकिन इस मधुर आवाज़ के पीछे संघर्ष, विवाद, मुकाबला और चकाचौंध भरी दुनिया की कड़वी हकीकतें भी छिपी हैं। आज बॉलीवुड के गोल्डन वॉइस उदित नारायण अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उनका सफर किसी सुपरहिट फिल्म की कहानी से कम नहीं लगता।
किसान का बेटा था; बना संगीत का सितारा :
आपको बता दें कि बिहार के साधारण किसान परिवार में जन्मे उदित नारायण से किसी को उम्मीद नहीं थी कि यही लड़का एक दिन बॉलीवुड पर राज करेगा। पिता चाहते थे कि बेटा डॉक्टर बने या इंजीनियर। मां चाहती थीं बेटा गाए। और बस मां की दुआ काम आ गई। बचपन में गांव के मेलों में 5 रुपये में गाना, फिर काठमांडू रेडियो में छोटे-छोटे गीत इसी से शुरुआत हुई।
मुंबई आए, 10 साल गुमनामी में रहा :
आपको बता दें कि उदित नारायण 1978 में मुंबई आए, पर 1988 तक कोई बड़ा गाना नहीं। मोहम्मद रफ़ी के साथ गाने का मौका मिला, लेकिन चमक नहीं मिली। फिर आया 1988 का तूफान, कयामत से कयामत तक
और इस एक फिल्म ने उदित की किस्मत बदल दी। आमिर खान की आवाज़ बनकर उदित नारायण रातों-रात स्टार बन गए।
कुमार सानू vs उदित नारायण – बॉलीवुड का सबसे बड़ा म्यूजिक युद्ध :
1990 में ‘आशिकी’ से कुमार सानू आए और यहीं से शुरू हुआ 90 का सबसे बड़ा म्यूजिकल मुकाबला उदित के शब्दों में “मैं सोचता था इंडस्ट्री में अकेला राज करूंगा लेकिन सानू के आने से असली कॉम्पिटिशन शुरू हुआ।” दोनों के बीच 1990–1995 तक जबरदस्त टक्कर रही। उधर सानू के सुपरहिट रोमांटिक गाने। इधर उदित की क्यूटनेस भरी मधुर आवाज़। दोनों के फैन भी बंटे हुए थे।
1995 से 2004 – हिंदी सिनेमा बोला; सिर्फ उदित की आवाज :
1995 के बाद तो उदित ने जैसे बॉलीवुड पर कब्जा कर लिया। एक साल में 20–25 फिल्में सुपरहिट देना कोई मामूली बात नहीं। हर जगह—
सलमान खान की आवाज
आमिर खान की आवाज
गोविंदा की आवाज
शाहरुख की भी कई फिल्मों में आवाज
हर जगह उदित ही उदित छाए रहे।
स्टेज पर किसिंग विवाद – वायरल वीडियो से हंगामा :
आपको बता दें कि उदित जी के करियर की चमक के साथ विवाद भी खूब चले। सबसे बड़ा विवाद,महिला फैन को होठों पर किस करना रहा। स्टेज पर ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाते समय एक महिला ने गाल पर किस किया और उदित ने भी उसे होठों पर किस कर दिया। वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया भड़क उठा। उदित ने सफाई दी कि “फैंस दीवाने होते हैं,मैं शरीफ आदमी हूं, यह सब प्यार का इज़हार है।” लेकिन आलोचना खूब हुई।
श्रेया घोषाल भी चौंक गई थीं!
इसी दौरान एक पुराना वीडियो फिर वायरल हुआ, उदित नारायण श्रेया घोषाल को मंच पर अवॉर्ड देते समय अचानक गाल पर किस कर देते हैं और श्रेया शॉक में आ जाती हैं। सोशल मीडिया पर इस पर खूब बहस हुई थी।
पहली पत्नी का मामला; आज भी कोर्ट में लड़ाई जारी :
विदित है कि यह विवाद सबसे गंभीर है। 2006 में पत्नी रंजना झा सामने आईं और बोलीं “मैं ही पहली पत्नी हूं लेकिन 20 साल तक मुझे छिपाकर रखा।”
आरोप लगाया कि:
बिना तलाक दूसरी शादी
पत्नी का अधिकार न देना
नेपाल की संपत्ति अपने नाम करना
मुंबई में आने पर पीछा करने वाले संदिग्ध लोग
यह केस 2025 में भी कोर्ट में चल रहा है और उदित नारायण ने कहा कि “कोई समझौता नहीं, कोर्ट में जवाब दूंगा।”
अलका याग्निक – लड़ाई, मस्ती और ‘किसिंग’ चर्चा
आपको बता दें कि उदित-अलका की जोड़ी 90 के दशक की हिट जोड़ी रही। लेकिन स्टेज पर अलका को गाल पर किस करने वाला वीडियो भी खूब वायरल हुआ। उदित का बयान आया कि “हम दोनों दोस्त हैं, बस दिल्लगी और मजाक है।”
आज भी फैंस कहते हैं; उदित की जगह कोई नहीं ले सकता :
आज 70 साल की उम्र में भी उदित नारायण मंच पर उतरते हैं तो भीड़ दीवानी हो जाती है। उनके गाने :
Papa Kehte Hain
Pehla Nasha
Tip Tip Barsa Pani
Jaadu Teri Nazar
Kaho Na Pyaar Hai
Dil To Pagal Hai
आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में नंबर-1 हैं।
संघर्ष, सफलता, विवाद, सबके बीच उदित कुमार की आवाज अमर है। उदित नारायण सिर्फ गायक नहीं एक दौर की पहचान हैं। उनकी आवाज़ ने प्रेम, मासूमियत और भावनाओं को एक नई परिभाषा दी। और चाहे विवाद कितना भी हुआ उदित की आवाज़ आज भी बॉलीवुड की सबसे प्यारी, सबसे मीठी आवाज़ मानी जाती है।