जयपुर : राजस्थान की सत्ता के गलियारों में शनिवार की रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी करते हुए 91 आईपीएस, 12 IAS और 142 आरएएस अधिकारियों का एकसाथ तबादला कर दिया। इसे हाल के वर्षों का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल माना जा रहा है। इस बदलाव की आंच जोधपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर और भरतपुर जैसे बड़े रेंज से लेकर 31 जिलों के एसपी तक पहुंची है। वहीं, सीएम सुरक्षा में लगे IG गौरव श्रीवास्तव को भी हटा दिया गया है।
कौन-कहां से-कहां पहुंचे ऑफिसर्स?
आपको बता दें कि देर रात बड़े प्रशासनिक फेरबदल में कई बड़े नाम शामिल रहें जिसमें :
●राजेश मीणा बने जोधपुर रेंज के नए IG
●रवि दत्त गौड़ को कोटा से हटाकर पुलिस मुख्यालय जयपुर भेजा गया
●गौरव श्रीवास्तव, IG सीएम सुरक्षा, को उदयपुर रेंज IG बनाया गया
●ओमप्रकाश प्रथम, IG बीकानेर, बने जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर
●राजेंद्र सिंह, जोधपुर पुलिस कमिश्नर, बनाए गए अजमेर रेंज IG
एक साथ 31 जिलों के SP बदले :
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 31 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) का तबादला कर प्रशासनिक तंत्र को पूरी तरह से परिवर्तित कर दिया। जिन जिलों में नए SP लगे हैं, उनमें प्रमुख शामिल हैं: जयपुर-ग्रामीण, श्री-गंगानगर, बीकानेर, जोधपुरग्रामीण, सवाईमाधोपुर, अलवर, चित्तौड़गढ़, कोटा, बांसवाड़ा, भरतपुर, टोंक, जैसलमेर, डूंगरपुर, झालावाड़, सिरोही, झुंझुनूं धौलपुर, जालोर, नागौर और भिवाड़ी जैसे जिले शामिल है। जिनमे प्रमुख नियुक्तियाँ निम्नलिखित है।
●राशी डोगरा डुड्डी -पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण
●पूजा अवाना - पुलिस अधीक्षक, पाली
●नारायण टोगस - पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण
●तेजस्वनी गौतम - पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर
●मनीष त्रिपाठी - पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़
●सुधीर जोशी - पुलिस अधीक्षक, बांसवाड़ा
●अनिल कुमार- पुलिस अधीक्षक, सवाईमाधोपुर
●सुधीर चौधरी - पुलिस अधीक्षक, अलवर
●मृदुला कछावा - पुलिस अधीक्षक, नागौर
●डॉ. अमृता दुहन- पुलिस अधीक्षक, श्रीगंगानगर
●दिंगत आनंद - पुलिस अधीक्षक भरतपुर
●अमित कुमार - पुलिस अधीक्षक, झालावाड़
●प्रवीण नायक नूनावत - पुलिस अधीक्षक, सीकर
●अभिषेक शिवहरे - पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर
●प्रशांत किरण - पुलिस अधीक्षक, भिवाडी
●मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर
IPS की बड़ी फेरबदल लिस्ट :
गौरतलब है कि गौरव यादव जो पहले श्रीगंगानगर के SP थे अब CM सिक्योरिटी के DIG बनेंगे। वहीं दीपक कुमार, लंबे समय से APO चल रहे थे, अब IG गृह विभाग बनेंगे।अरशद अली, अब DIG कम्युनिटी पुलिसिंग, जयपुर; शरद चौधरी, अब DIG पुलिस प्रशिक्षण, जयपुर का जिम्मा सम्हालेंगें।
IAS और RAS में भी बड़े बदलाव :
आपको बता दें कि इस बदलाव के मद्देनजर 10 IAS अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिली। साथ ही 14 RAS अधिकारियों का तबादला किया गया, जिनमें 74 नए अफसरों को पहली फील्ड पोस्टिंग दी गई यानी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद SDO बनाए गए।
क्यों किया गया इतना बड़ा बदलाव?
सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल प्रशासनिक संतुलन, जनता की शिकायतों के समाधान, और फील्ड में तेज अफसरों की तैनाती के उद्देश्य से किया गया है। साथ ही कुछ अफसर लंबे समय से एक ही पद पर टिके हुए थे, जिनकी कार्यशैली को लेकर सरकार असंतुष्ट थी।
सियासी संदेश भी साफ!
विदित है कि इस ट्रांसफर लिस्ट को सरकार की 'कड़ा संदेश देने वाली नीति' के रूप में भी देखा जा रहा है कि यदि कोई लापरवाह या निष्क्रिय नजर आएगा, तो उसे हटाने में देर नहीं लगेगी। साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार अगले विधानसभा चुनावों की ओर बढ़ रही है, ऐसे में फील्ड में सशक्त अफसरों को आगे लाना जरूरी माना जा रहा है।
राजस्थान में प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से रीसेट की जा रही है। यह फेरबदल न केवल कानून व्यवस्था को चुस्त करने की कवायद है, बल्कि आने वाले महीनों में सियासी और प्रशासनिक बदलावों की झलक भी है। देखना यह होगा कि ये तबादले ज़मीन पर क्या असर दिखाते हैं जनता को राहत मिलती है या सिर्फ जगह की अदला-बदली रह जाती है