वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी में 54 मिनट=तक चले भाषण में0ऑपरेशन सिंदूरसे लेकर वोकल फॉर लोकल तक कई अहम मुद्दों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, "मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वह पूरा हो गया। यह महादेव के आशीर्वाद से संभव हुआ।" आइये जानते हैं आज के भाषण में PM मोदी के 5 बड़े बयान :
1. "पाकिस्तान को ब्रह्मोस की आवाज से नींद नहीं आती"
आपको बता दें कि भाषण के दौरान पाकिस्तान को लेकर PM मोदी ने कहा कि हमारी मिसाइलें अब दुश्मन को पाताल में भी नहीं छोड़ेंगी। पाकिस्तान के एयरबेस ICU में पड़े हैं, और कांग्रेस-सपा वाले उनके दुख में रो रहे हैं!" उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के आत्मनिर्भर सैन्य तंत्र का प्रतीक है। उन्होंने गिनाया कि इस मिशन में भारत में बने ड्रोन, देशी मिसाइल सिस्टम और एयर डिफेंस तकनीक का कमाल दुनिया ने देखा। अब अगर पाकिस्तान कुछ भी करेगा, तो भारत की मिसाइलें उस पर बरसेंगी, और वो चैन से सो नहीं पाएगा।
2. "कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को 'तमाशा' कहा"
गौरतलब है कि भाषण के दौरान मोदी ने कहा कि "क्या सेना के पराक्रम और बहनों के सिंदूर का बदला कोई तमाशा है? सपा तो आतंकियों को क्लीनचिट देती थी!" उन्होनें आगे कहा कि “क्या कोई बहनों के सिंदूर को तमाशा कह सकता है? ये वोटबैंक की निर्लज्ज राजनीति है!”
3. "अमेरिका के टैरिफ का जवाब: सिर्फ 'मेक इन इंडिया' खरीदेंगे"
विदित है कि PM मोदी ने अमेरिका को बिना नाम लिए टैरिफ वॉर पर जवाब दिया, उन्होंने कहा कि "हम वही सामान खरीदेंगे, जिसे बनाने में किसी भारतीय का पसीना बहा हो। वे दुकानदार भाइयों से अपील कि स्वदेशी माल ही बेचें!" और आम जनता से अपील की कि "हर नया सामान घर में स्वदेशी हो" यह ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी पर एक डिप्लोमैटिक जॉब जैसा बयान माना जा रहा है।
4. "3 करोड़ 'लखपति दीदियां' बनाएंगे, अब तक 1.5 करोड़ बन चुकी"
आपको बता दें कि PM मोदी ने बताया कि "सरकार 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है जिसमें 1.5 करोड़ बन भी चुकी हैं। ये आंकड़ा सुनकर सपा वाले साइकिल लेकर भाग जाएंगे!"
5. "काले कपड़े पहनकर आए लोगों को एंट्री नहीं दी"
विदित है कि सभास्थल पर काले कपड़े पहन कर आये लोगों को इंट्री नही दी गयी वहीं सपा नेता अजय फौजी ने दावा किया कि उन्हें घर से गिरफ्तार कर लिया गया। बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के अध्यक्ष जितेंद्र यादव को हाउस अरेस्ट किया गया
काशी के लिए 2,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स:
विदित है कि PM ने 52 नई योजनाओं का शिलान्यास किया।जिसमें 2,200 करोड़ रुपये खर्च होंगें। इसके साथ ही किसानों को 20,500 करोड़ ₹ की सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। ये मोदी का प्रधानमंत्री रहते 51वां और तीसरे कार्यकाल में तीसरा दौरा था
मोदी के भाषण ने साफ कर दिया कि अगले चुनावी एजेंडे में राष्ट्रवाद, आत्मनिर्भरता और सुरक्षा प्रमुख हैं। पाकिस्तान को लेकर सख्त टोन और विपक्ष पर जमकर हमला, यह भाषण उनकी आक्रामक छवि को और मजबूत करता है।