अजय देवगन ने ‘रेड 2’ से की धमाकेदार वापसी!: ओपनिंग डे पर बटोरे 18.25 करोड़ रुपए, फीकी पड़ी संजय दत्त की ‘द भूतनी’?
अजय देवगन ने ‘रेड 2’ से की धमाकेदार वापसी!

सिनेमा जगत: 1 मई को अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री करते हुए पहले ही दिन बंपर कमाई कर डाली। साल 2018 में आई फिल्म ‘रेड’ की सीक्वल के तौर पर आई इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अजय देवगन के फैंस को इस बार उनका एक बार फिर गंभीर और जोशीला अंदाज देखने को मिला, जिसका असर फिल्म की ओपनिंग पर साफ दिखाई दिया। पहले दिन ‘रेड 2’ ने 18.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए इस साल की बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्मों में अपनी जगह बना ली है।

‘रेड 2’ से अजय देवगन ने किया दमदार कमबैक

हालांकि कुछ दिन पहले अजय देवगन की ‘आजाद’ फिल्म दर्शकों को कुछ ज्यादा रास नहीं आई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इसमें उनके भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी, राशा थडानी ने डेब्यू किया था लेकिन फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया था। जिसके बाद अब ‘रेड 2’ के जरिए अजय ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर स्क्रिप्ट दमदार हो तो वह दर्शकों को खींच ही लाते हैं।

संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ हुई फ्लॉप

रेड 2 के अलावा संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ भी इसी दिन रिलीज़ हुई लेकिन इसका प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। फिल्म में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय और पलक तिवारी जैसे जाने-माने चेहरे थे बावजूद इसके इसे दर्शकों का साथ नहीं मिला। फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 65 लाख रुपये की कमाई की जो कि संजय दत्त जैसे हीरो की फिल्म के लिए एक निराशाजनक प्रदर्शन है। 

‘थंडरबोल्ट्स’ का संतोषजनक प्रदर्शन*

इस बीच हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक शुरुआत की। एमसीयू की इस फिल्म ने गुरुवार को 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया जो कि विदेशी फिल्म के लिहाज से संतोषजनक माना जा सकता है।

‘केसरी 2’ ने बनाई रखी अपनी जगह

वहीं अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ ने नई फिल्मों के बीच भी अपनी जगह बनाए रखी है। भले ही इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई हो लेकिन फिल्म ने गुरुवार को 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसकी वजह से इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 74.75 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।

अन्य खबरे