एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि शीघ्र नए यूजर को अकाउंट बनाने के लिए कुछ शुल्क देना पड़ेगा। मस्क ने ऐसा करने के पीछे एक प्रमुख उद्देश्य का भी जिक्र किया है।
एलन मस्क द्वारा द्विटर को टेकओवर करने के बाद प्लेटफॉर्म पर कई बड़े परिवर्तन देखे गए हैं। मस्क ने इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया, साथ ही यूआई और ब्लू टिक को लेकर भी कई बदलाव देखा गया है। अब मस्क ने फिर एक्स को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है। पता चला है कि एक्स जल्द अपने नए यूजर्स से पैसे लेना आरंभ कर देगा। एलन मस्क के अनुसार, एक्स से जुड़ने वाले नए यूजर्स को ट्वीट को लाइक करने, पोस्ट करने, रिप्लाई करने और यहां तक कि बुकमार्क करने के लिए 'छोटा' शुल्क देना होगा। बता दें कि शुरू से अभी तक एक्स प्लेटफॉर्म मुफ़्त है।
रिपोर्ट से पता चल रहा है कि मस्क ने यह निर्णय बॉट से होने वाली समस्याओं को समाप्त करने के लिए किया है। एक्स की वेबसाइट पर बदलाव के संदर्भ में पोस्ट करने वाले एक एक्स अकाउंट यूजर के रिप्लाई में, मस्क ने कहा कि नए अकाउंट पर एक छोटा सा शुल्क वसूलना 'बॉट्स के हमले' को रोकने का एकमात्र रास्ता था।
कैप्चा जैसे टूल के बारे में बताते हुए एलन मस्क ने कहा, 'वर्तमान एआई (और ट्रोल फॉर्म) 'क्या आप एक बॉट हैं' को आराम से पास कर सकते हैं।' एक दूसरे यूजर्स को रिप्लाई देते हुए मस्क ने बाद में कहा कि नए अकाउंट बनाने के तीन महीने बाद निःशुल्क पोस्ट किए जा सकेंगे।
जैसा कि सोशल प्लेटफॉर्म से जुड़े अनेक एलान के मामले में होता है, फिलहाल इस विषय में भी अभी कोई डिटेल नहीं मिली है कि ये पॉलिसी कब से लागू होगी और नए यूजर्स को कितना फीस देना पड़ सकता है।
बैन किए गए एक्स अकाउंट
इसके अलावा बता दें कि हाल ही में एक्स कॉर्प ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच भारत में रिकॉर्ड 2,12,627 एक्स अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया, जो ज्यादातर बाल यौन शोषण और बिना सहमति नग्नता को प्रोत्साहित करने के लिए थे। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को प्रोत्साहन देने के लिए 1,235 खातों को भी रिमूव कर दिया है। एक्स ने देश में समीक्षाधीन समय में टोटल 213,862 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है।
एक्स ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में बताया कि उसे अपने शिकायत निवारण सिस्टम के माध्यम से एक ही समय-सीमा में भारत में यूजर्स से 5,158 शिकायतें मिली।