मनोरंजन के नाम पर अश्लील सामग्री परोसने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्म पर सरकार की डिजिटल स्ट्राइक : इनके वेबसाइट, ऐप्स व सोशल मीडिया हैंडल भी किए गए बंद
मनोरंजन के नाम पर अश्लील सामग्री परोसने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्म पर सरकार की डिजिटल स्ट्राइक

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने हाल ही में 18 ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया हैं, ये सभी प्लेटफॉर्म वीडियो के माध्यम से आए दिन लोगों को अश्लील तरह की सामग्री दिखा रहे थे और इनमें से कुछ प्लेटफार्म तो पोर्न तक परोस रहे थे। मंत्रालय ने इन सभी प्लेटफार्म को बंद करते हुए इनके सभी सोशल मीडिया पेज को भी बंद कर दिया हैं।

*19 वेबसाइट, 10 एप और इन प्लेटफ़ॉर्म से जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट भारत में किए ब्लॉक *

आपको बता दें की एक प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी के मुताबिक, “सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील, फूहड़ तथा पोर्न सामग्री प्रकाशित करने वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करने की कार्रवाई शुरू की है। वहीं पर 19 वेबसाइट, 10 एप (गूगल प्ले स्टोर पर 7, एप्पल एप स्टोर पर 3) और इन सभी प्लेटफ़ॉर्म से जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट भारत के अंदर ब्लॉक कर दिया गए हैं।”

जानिए किन प्लेटफार्म को बंद किया गया है

जिन OTT प्लेटफॉर्म को इन सभी अश्लील तरह की सामग्री परोसने के लिए बंद किया गया है, उनके नाम कुछ इस तरह है: ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियॉन एक्स वीआईपी, बेशरम, शिकारी, खरगोश, एक्स्ट्रामूड, न्यूफ़्लिक्स, मूडएक्स, मोजफ्लिक्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, फुगी, चिकूफ़्लिक्स और आखिर में प्राइम प्ले भी शामिल हैं।

परोसे जाते हैं काफी अश्लील तरह के वीडियो

मंत्रालय का कहना है कि इन सभी प्लेटफॉर्म पर परोसे जा रहे वीडियो काफी फूहड़ थे। इन सभी में महिलाओं को काफी अपमानजनक तरीके से दिखाया जाता था। और इसके साथ ही इन सभी प्लेटफॉर्म पर शिक्षक-छात्र और एक ही परिवार के महिला-पुरुषों के बीच में यौन सम्बन्ध को भी दिखाया जाता था। वहीं इनमें बड़े स्तर पर यौन संबंधों को दिखाया जाता था जिससे किसी भी सिनेमा आदि का कोई भी सम्बन्ध नहीं है।

1 प्लेटफार्म को किया गया 1 करोड़ बार डाउनलोड

मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि इनमें से एक प्लेटफॉर्म को लगभग 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया था। वहीं पर दो अन्य प्लेटफॉर्म को 50 लाख बार डाउनलोड किया गया था। ये सभी प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी अश्लील सामग्री का प्रचार करते थे। इन्हें सोशल मीडिया पर भी लगभग 32 लाख लोगों ने फॉलो कर रखा था।

बंद किए सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स

आपको बता दें की इनके फेसबुक पर 12, इन्स्टाग्राम पर 17 , ट्विटर पर 16 और वहीं  यूट्यूब पर 12 पेज और चैनल थे। ये इसी माध्यम से अश्लील सामग्री को परोस रहे थे। अब इन पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय का हथौड़ा चल चुका है और इन्हें एक ही झटके में बंद कर दिया गया है।

यह बात साफ है कि भारत में बीते 8-9 वर्षों में इन्टरनेट का बहुत तेजी से प्रसार हुआ है। इसी इन्टरनेट के माध्यम से लोग अब अपने टीवी की जगह ऑनलाइन माध्यमों पर वीडियो वगैरा देख रहे हैं। इन सभी अश्लील सामग्री बनाने वालों ने इसका फायदा उठा लिया और अपनी फूहड़ वीडियो यहाँ पर बेचनी चालू कर दी है। आपको बता दें की पोर्न या अन्य अश्लील सामग्री को भारत के अंदर बेचना भारतीय दंड संहिता की धारा 292 के तहत एक अपराध है। इसके साथ ही डिजिटल तरीके से यह करना आईटी एक्ट का भी एक उल्लंघन है।

अन्य खबरे