खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए 17 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा: बाबा आज निकलेंगे नगर भ्रमण पर, भक्तों पर लुटाया जाएगा खजाना
खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए 17 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा

सीकर में बाबा खाटूश्यामजी के लक्खी मेले का बुधवार को 10वां दिन है। एकादशी के मौके पर आज बाबा श्याम का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया है। सुबह 7.45 बजे आरती की गई। रींगस से खाटू नगर तक भक्तों के जत्थे आ रहे हैं। हर तरफ बाबा के भजन और जयकारे सुनाई दे रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग देशभर से खाटू पहुंच रहे हैं।

सुबह 11 बजे श्याम बाबा रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। बाबा श्याम की रथ यात्रा सुबह मंदिर से शुरू होगी। यह शनि मंदिर, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड होते हुए कबूतर चौक तक जाएगी।

इस दौरान बाबा श्याम का खजाना भक्तों को लुटाया जाएगा। इस दौरान 350 सीसीटीवी कैमरे और 16 ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। वहीं, भक्तों को बाबा के दर्शन के लिए 17 किलोमीटर लंबे जिगजैग से निकलना होगा।

इससे पूर्व मंगलवार शाम तक करीब 25 लाख भक्त दर्शन कर चुके थे। आज भी मुख्य मंदिर की ओर जाने वाली सभी लाइनों में भारी भीड़ है। इस वर्ष के मेले में करीब 10 देशों से श्रद्धालु पहुंचे हैं।

आईजी ने देखी सुरक्षा व्यवस्था

सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह ने खाटू श्याम मंदिर के भवन की छत पर अन्य पुलिस अधिकारियों से मेले में सिक्योरिटी इंतजामों को लेकर चर्चा की।

खाटूश्यामजी मंदिर के पास एक इमारत पर श्रद्धालु नाचते देखे गए। मंदिर परिसर के पास रथयात्रा की तैयारी के लिए ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे हैं।

रींगस से खाटू तक भक्तों की भीड़

आज खाटू मेले में रींगस से खाटू नगरी तक भक्तों की भीड़ नजर आ रही है। सभी तरफ बाबा के भजन और जयकारे सुनाई दे रहे हैं। बड़ी संख्या में देशभर से लोग बस, ट्रेन और निजी वाहनों से आ रहे हैं।

खाटू श्याम के दर्शन के लिए 11 मार्च से बदल हुए थे नियम

11 मार्च से राजस्थान के खाटू श्याम बाबा का लक्खी मेला शुरू हुआ था। राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन करने इस बार करीब एक करोड़ भक्त आए। इस दौरान लाखों लोग बाबा के दर्शन करने के लिए सीकर पहुंचें। इसी बीच प्रशासन ने कुछ नियम बना दिए, जिन्हें जानना बेहद जरूरी है।

इस बार होली से पहले आने वाले 15 दिन के मेले में भक्तों को खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए करीब 17 km तक पैदल चलना पड़ेगा। जो भक्त वहीं रिंगस की तरफ से आ रहे हैं उन्हें करीब 34 km पैदल यात्रा करनी होगी। खाटू श्याम जी के प्रबंधन का कहना है कि वाहनों को काफी पहले रोका जाएगा, जिससे अव्यवस्थाएं बिल्कुल न फैले।

श्याम कुंड... मेले के दौरान बंद रहेगा

खाटू श्याम जी के मंदिर प्रबंधन का कहना है इस बार व्यवस्थाओं से बचने के लिए भी बाबा श्याम की मूर्ति प्रकट स्थल के नजदीक बना श्याम कुंड मेले के दौरान बंद रहेगा। वहां आने जाने नहीं दिया जाएगा। मेले में बुजुर्गों और दिव्यांगों के दर्शन के लिए अलग लाइन बनाई गई है। यह करीब ढाई सौ मीटर (250m) ही दूर है मतलब करीब ढाई सौ मीटर तक दिव्यांगों और बुजुर्गों को पैदल चलना होगा। उससे पहले वह अपने साधन से आ जा सकेंगे।

खाटू के दर्शन 50 से 70 लाख तक भक्त करते

उल्लेखनीय है खाटू श्याम जी के मंदिर में होली से पहले लगने वाले 15 दिन के मेले में देश ही नहीं दुनिया भर से भक्त आते हैं । 15 दिन के दौरान हर बार करीब 50 से 70 लाख तक भक्त खाटू के दर्शन करते हैं। विदेशों से आए हुए फूलों से बाबा का श्रृंगार किया जाता है। इस बार भी 15 दिन तक अलग-अलग प्रकार से श्रृंगार किया जाएगा।‌इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मूर्ति के नजदीक किसी भी भक्त को जाने की अनुमति नहीं है।

अन्य खबरे