लोकसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है और देश भर में पूरे सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। हरियाणा राज्य की सभी की सभी 10 सीटों के लिए मतदान छठे चरण में होंगे। और इसके लिए हरियाणा में 25 मई को वोट डाले जाएंगे। आपको बता दें की देशभर की लोकसभा सीटों के परिणाम 4 जून को एक साथ ही घोषित किए जाएंगे। वहीं पर साथ ही हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए अधिसूचना 29 अप्रेल को जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 6 मई रहेगी और 9 मई तक नाम वापस भी लिए जा सकेंगे। बता दें की लोकसभा चुनावों से पहले हाल ही में अभी हरियाणा राजनीतिक उठापटक हुई है और यहां पर बीजेपी ने अपना सीएम को बदल दिया है जिसका अब लोकसभा चुनावों में क्या असर पड़ने वाला है यह भी देखने वाली बात होगी।
वहीं पर साथ ही खांटी जाट बेल्ट वाले हरियाणा की राजनीति का भी एक अलग ही मिजाज है। यहां पर लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के अंदर यहां पर सभी 10 की 10 सीटों पर बीजेपी ने अपनी जीत का परचम लहराया था। दिल्ली से एकदम सटे हुए हरियाणा राज्य में फिलहाल में कुल मिलाकर एक करोड़ 95 लाख मतदाता हैं और अभी मतदाताओं की सूचियों को अपडेट किया जा रहा ही। लिहाजा देखा ये जा सकता है की इसमें और इजाफा होने की गुंजाइश है और यहां पर किसान आंदोलन का भी असर है।
बता दें की हरियाणा में बीजेपी ने पहले गैर जाट मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाकर एक बड़ा राजनीतिक दांव खेला था। और वहीं साथ में उसके बाद हाल ही में हुई इस राजनीतिक उठापटक के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से तुरंत पहले ही खट्टर को हटाकर ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले नायाब सिंह सैनी को बतौर सीएम सूबे की कमान दे दी है और अब इस उठापटक के बाद बीजेपी मनोहर लाल खट्टर को केन्द्र की राजनीति में लेकर जा रही है। अब इसके लिए मनोहरलाल खट्टर को करनाल से चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है।
बता दें कि हरियाणा राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जेजेपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर एक लंबे समय से कुछ विवाद चल रहा था और बताया जा रहा है कि जेजेपी हरियाणा के अंदर भिवानी-महेंद्रगढ़ के साथ साथ हिसार लोकसभा सीटों की मांग कर रही थी। परंतु बीजेपी इनमें से केवल एक सीट को ही देने पर अड़ी थी जिसके बाद इसी विवाद को लेकर दोनों पार्टियों का पिछले साढ़े चार साल से चला आ रहा गठबंधन एकदम से टूट गया। जिसके बाद बीजेपी ने एक काफी बड़ा कदम उठाते हुए सीएम खट्टर को सीएम बदलकर नायाब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया है और अब इस उठापटक का लोकसभा चुनावों में क्या असर पड़ेगा यह भी एक देखने वाली बात होगी।
मनोहर लाल खट्टर हरियाणा में पिछले दस सालों से मुख्यमंत्री थे और अब पार्टी ने उनको करनाल की लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री बनाया है। और अब हरियाणा में इस बार मुख्य रूप से जो मुकाबला होगा वो बीजेपी, कांग्रेस-आप वाले इंडिया अलायंस के बीच है। इसी के साथ जेजेपी भी अब बीजेपी के साथ गठबंधन से अलग होकर ही अपना चुनाव लड़ेगी। बीजेपी जहां हरियाणा की सभी दस की दस सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी तो वहीं पर कांग्रेस नौ और आम आदमी पार्टी सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।
लोकसभा सीट
अंबाला – 25 मई
भिवानी-महेंद्रगढ़ – 25 मई
फरीदाबाद – 25 मई
गुड़गांव – 25 मई
हिसार – 25 मई
करनाल – 25 मई
कुरुक्षेत्र –25 मई
रोहतक – 25 मई
सिरसा – 25 मई
सोनीपत – 25 मई