जीत से ज्यादा हार के चर्चे.....12वें अटेम्प्ट में भी नहीं हुआ सेलेक्शन: सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए छलका एस्पिरेंट का दर्द
जीत से ज्यादा हार के चर्चे.....12वें अटेम्प्ट में भी नहीं हुआ सेलेक्शन

UPSC Results 2023: UPSC देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है। कल आयोग ने UPSC Results 2023 का परिणाम जारी कर दिया। इसी दौरान किसी को इस परीक्षा में सफलता मिली तो किसी को निराशा मिली।

 बीते दिन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने देश की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में इस साल आदित्य श्रीवास्तव ने टॉपर बने हैं। साथ ही दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान हैं, जबकि तीसरा स्थान दोनुरु अनन्या रेड्डी ने प्राप्त किया है। जानकारी दे दें कि इस बार आयोग की परीक्षा में 1016 उम्मीदवार पास हुए हैं। हालांकि, हजारों व लाखों में ऐसे कई छात्र भी हैं, जिन्हें फिर इस बार निराशा हाथ लगी है। ऐसे ही एक एस्पिरेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना दर्द बयां किया है।

एस्पिरेंट ने दिए 12 अटेम्प्ट

एक्स पर @kunalrv नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा "12 अटेम्प्ट 7 बार मैंस एग्जाम और 5 इंटरव्यू दिया  लेकिन फिर इस बार भी मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ। शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष हैं।" एस्पिरेंट कुणाल आर.विरुलकर के हैंडल से शेयर किए गए इस पोस्ट पर अब तक 2 मिलियन यानी 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस पोस्ट को देखकर कई आईएएस व आईपीएस ने कुणाल को ढाढंस बंधाया है। साथ ही एसपीरेंट को हार ना मानने की सलाह दी है।

यूजर्स निराशा भरे इस ट्वीट को लगातार री-ट्वीट कर रहे हैं एक शख्स ने ट्वीट पर कमेंट किया है कि कोई नहीं हम आपके साथ हैं और कई लोग पॉजीटिव रहने की सलाह देते दिखे। एक और यूजर ने लिखा कि आप इससे कहीं अधिक के पात्र हैं, मैं यह तो नहीं कहूंगा कि आप कोशिश करते रहो और एक दिन ये चीजें बदल जाएंगी क्योंकि 5 बार इंटरव्यू देना ही यह दर्शाता है कि परीक्षा में आपने सफलता हासिल कर ली है और अब वह समय आ गया कि आप अपनी क्षमताओं को किसी और चीज़ में लगाए जो समाज को और बहुत कुछ दे सकती हैं, श्रींकाला मौर्य यूजर ने लिखा कि कोई बात नहीं भैया आप डटे रहें, बहुत कम लोगों में इतनी हिम्मत होती है यहां तक पहुंचने की।

पोस्ट पर यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

इस पोस्ट पर हजारों लोग एस्पिरेंट को दिलासा दिला रहे हैं। IAS मनुज जिंदल ने लिखा कि मैं आपके जुनून को देखकर कह सकता हूं, आपको लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता, बेस्ट ऑफ लक और अगर कुछ जरूरत हो तो मुझे जरूर बताएं। 

वहीं आईएएस (IAS) अश्विनी शरण ने भी एस्पिरेंट (aspirant) को हिम्मत देते ट्वीट किया "More power to you, Kunal कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।" 

जबकि IPS भीष्म सिंह ने ट्वीट किया "कड़ी मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती, आप कुछ इससे भी बड़ा हासिल करेंगे। किसी दूसरे एग्जाम या UPSC या फिर ऐसे ही पढ़ना कभी समय की बर्बादी नहीं होती। ज्ञानचक्षु खोलने के लिए पढ़ना आवश्यक है ये कदापि व्यर्थ नहीं जाता। आपके अच्छे भविष्य की कामना करता हूँ।" 

सोशल मीडिया पर कुणाल आर विरुलकर के 12वीं बार भी सेलेक्ट न होने की पोस्ट पर यूजर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “संघर्ष पथ में जैसा भी मिला- ये भी सही वो भी सही।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा “संघर्ष करते रहिए, हमें आप पर गर्व है।” वहीं एक अन्य ने लिखा “जिंदगी बची कहां है, सारी एटेम्पट में निकल गई।” 

355 कैंडिडेट का रिजल्ट है प्रोविजनल

आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयनित 1,016 उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार की सेवाओं के लिए की है. हालांकि 355 उम्मीदवारों का प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया गया है. इन उम्मीदवारों का वेरीफिकेशन पेंडिंग है. बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 15 से 24 सितंबर 2023 को किया गया था.

अन्य खबरे