बीते दिनों बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश यादव और सागर ठाकुर के बीच हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जहां एल्विश और मैक्सटर्न के बीच का विवाद सिर्फ तू मैं नहीं बल्कि जमकर मारपीट तक पहुंच गया था।
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में एल्विश व अन्य सागर ठाकुर / मैक्सटर्न को बुरी तरह पीटते नजर आए थे, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एल्विश को जमकर ट्रोल्स किया जा रहा था वही दूसरी तरफ मैक्सटर्न ने एल्विश के खिलाफ FIR भी दर्ज़ करा दी थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया और गहन जांच पड़ताल चल रही थी।
इसी बीच अब एक ऐसी ख़बर सामने आई है जिसने दोनों यूट्यूबर के फेंस को खुश कर चौंका भी दिया है। बता दें कि अब एल्विश और मैक्रसटर्न ने अपने बीच सुलह कर ली।
दरअसल एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर मैक्सटर्न के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों के बीच भाईचारा देखने के लिए मिल रहा है। वहीं फोटो में यूट्यूबर साथ में मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में एल्विश ने लिखा- एक घर में बर्तन होते हैं, बजेंगे तो सही, भाईचारा ऑन टॉप, फोटो देखकर हर अब ऐसा ही लग रहा है कि दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि दोनों स्टार यूट्यूबर की साथ में फोटो देखकर ये जाहिर हो रहा है कि अब दोनों के बीच विवादो का पटाक्षेप हो चुका है।
दरअसल बीते शुक्रवार को एल्विश यादव, मैक्सटर्न को पीटने को लेकर ट्रोल हो रहे थे और बाद में सागर ने एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाई थी। वहीं सागर ठाकुर ने एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाई थी। हालांकि थाने में FIR दर्ज करवाने के बाद सागर ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मदद की गुहार लगाई थी।
बता दें कि मैक्सटर्न ने बताया कि हमले के बाद जब वो FIR कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो उनके साथ क्या क्या हुआ। उन्होंने कहा: मैं इतना जरूर समझ गया हूं कि अगर आपके पास पैसा है तो आप FIR भी बदल सकते हैं। आगे उन्होंने एल्विश पर आरोप लगाते हुए बोला कि एल्विश ने जो जगह बताई थी, वो उसके घर की थी। मुझे लगा कि उसे पब्लिक लोकेशन पर बुलाना चाहिए था। आगे सागर का कहना था कि जैसे ही वो आए अटैक करना शुरू कर दिया। सागर का कहना था कि एल्विश के साथ 8 से 10 गुंडे थे, सभी ने शराब पी रखी थी। सभी ने उन्हें मारना शुरू कर दिया और उनके साथ गाली-गलौच भी की। इस तरह से मदद कर रहे थे कि मैं कुछ नहीं कर पा रहा था। उनका आरोप था कि एल्विश ने मेरे स्पाइन पर मारा। आपको पता है कि अगर स्पाइन टूटता है, तो आप जिंदगी भर के लिए अपाहिज हो सकते हो। मुझे बहुत बार जान से मारने की धमकी भी दी थी। वहीं सागर ने एल्विश पर बहुत सारे संगीन आरोप लगाया था।
वहीं उन्होंने सीएम से मदद की गुहार लगाते हुए बोला था कि गुंडे एल्विश को अरेस्ट कराओ। यहां अगर मेरे साथ नाइंसाफी हुई, तो मैं समझ जाऊंगा कि इंडिया का कानून सिर्फ गरीबों के लिए बना है, अमीरों के लिए नहीं। आखिर में मैक्सटर्न ने कहा कि अगर मुझे कुछ भी होता है, तो इसके जिम्मेदार एल्विश यादव ही होगा।
गौरतलब है कि सागर का मैक्सटर्न नाम से यूट्यूब चैनल है। उस पर वो गेमिंग से जुड़े वीडियो बनाते हैं। बता दें कि साल 2017 से वो कंटेंट क्रिएटर हैं और अब यूट्यूब पर उनके 1.6 मिलियन सब्सकराइबर हैं। हालांकि सागर ठाकुर का कहना है कि वो साल 2021 से ही एल्विश यादव को जानते हैं। पिछले कुछ महीनों में एल्विश ने काफी नफरत और प्रोपैगेंडा फैलाने का काम किया है।
हालांकि मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद एल्विश यादव ने सफाई दी थी। एल्विश ने कहा था एक साइड की स्टोरी आपने सुनी। दूसरी साइड की स्टोरी भी जानने का आपको हक है और मुझे सुनाने का, उनका कहना है था वो विक्टिम कार्ड खेल रहा हैं। मेरे खिलाफ इकट्ठे होकर आवाज उठा रहे हैं, बहुत पुरानी आदत है मैं ये सब 2020 से झेल रहा हूं। आगे एल्विश ने बताया कि जब से वो बिग बॉस में गया। इस बात को लगभग 8 महीने हो गए हैं, 8 महीने से आप देखना कि मैं क्या कर रहा हूं मैक्सटर्न के साथ और मैक्सटर्न मेरे साथ क्या कर रहा है। उसका हर ट्वीट मेरे खिलाफ मिल जाएगा।
एल्विश का कहना है कि मैक्सटर्न से उनकी मुलाकात शूट के दौरान भी हुई है। मिलने के बाद उन्होंने सोचा कि ये मेरे फैंस को गंवार क्यों कहता है और मुझे खराब क्यों कहता है। एल्विश ने बताया कि वो मैक्सटर्न से कॉल पर बात करना चाहते थे, लेकिन सागर ने उन्हें गुरुग्राम में मिलने के लिए बुलाया। एल्विश ने बताया कि मिलने को लेकर बातचीत के दौरान सागर ने कहा, तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा। इसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया और जिसके बाद एल्विश ने मैक्सटर्न से उनकी लोकेशन मांगी। हालांकि जब मिलने के लिए स्टोर पहुंचे तो पूरा कैमरा सेटअप पहले से लगाया हुआ था और सागर ने माइक भी लगाई हुई उनका कहना था कि अकेला नहीं था, वो चार लोग थे।
गौरतलब है कि इतना बावल होने के बाद एल्विश के फेंस को लग रहा था कि बिग बॉस OTT विनर की मुसीबत बढ़ सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब दोनों ही यूट्यूबर की साथ में तस्वीर सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इनके मजे ले रहे हैं। वहीं लोग एल्विश और सागर की फोटो पर मजेदार कमेन्ट कर रहे हैं। किसी ने लिखा भाईचारा ऑन टॉप तो कोई ध्रुव राठी को याद कर रहा है।
बता दें कि इस विवाद में ध्रुव ने सागर को सपोर्ट किया था। पिछले काफी वक्त से एल्विश और ध्रुव के बीच भी विवाद चल रहा है।